मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली उत्सव की एक फोटो शेयर किया है. अमिताभ ने इससे पहले एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय को छोड़कर बच्चन परिवार के सभी सदस्य थे. हालांकि इस नई तस्वीर में ऐश्वर्या समेत परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – KL Rahul ने Athiya shetty को दिया धमाकेदार गिफ्ट, 18 बॉल में बनाए 50 रन, ट्वीट कर कहा – Happy birthday my ❤️ 

https://www.instagram.com/p/CV5yCP5N1ct/

इस तस्वीर में अभिषेक और ऐश्वर्या बाईं ओर आराध्या के साथ बैठे हैं. तस्वीर में अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य और बेटी नव्या नवेली नंदा को भी देखा जा सकता है. इस फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, “परिवार प्रार्थना करता है और एक साथ खुशियां मनाता है. पवन अफसर पर, शुभकामनाएं – दीपावली मंगलमय हो.”

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में होगी भिडंत, बड़ी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया … 

https://twitter.com/SrBachchan/status/1456689983008296961

इससे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की गई दिवाली की तस्वीरों में सिर्फ अमिताभ, जया, अभिषेक, श्वेता और नव्या ही नजर आए थे. काम के मोर्चे पर, अमिताभ अगली बार ‘झुंड’, ‘ऊंचाई’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे’ और ‘गुड बाय’ में दिखाई देंगे.