सदी के महानायक और एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ‘KBC 16’ में व्यस्त हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने अपने परिवार में हुई लव मैरिज को लेकर चर्चा किया है. इस एपिसोड में प्रतियोगी आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) ने बिग बी को अपनी कहानी सुनाते हुए बताया कि उन्होंने पिछले पांच साल से अपने माता-पिता से बात नहीं किया है.
बिग बी के सामने बिग बी के सामने बयां किया अपना दुख
आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) ने कहा कि उनके माता-पिता उनसे बात नहीं करते क्योंकि उन्होंने प्रेम विवाह किया है. आशुतोष ने यह भी खुलासा किया कि उनका परिवार नियमित रूप से कौन बनेगा करोड़पति देखता है, यही वजह है कि वह शो में आए हैं. इस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भावुक हो गए और जवाब दिया- ‘मुझे उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता आपसे दोबारा बात जरूर करेंगे. आप उनसे वह बात कर पाएंगे जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे. Read More – Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 में अपने काम को लेकर चर्चा में हैं Gurmeet Chaudhary, 2025 को लेकर किया खुलासा …
घर में लव मैरिज पर क्या बोले बिग बी?
इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने परिवार में लव मैरिज की बात कही है. अपने पूरे परिवार में शादी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- ‘हम उत्तर प्रदेश से हैं, लेकिन बंगाल गए थे. (जया बच्चन बंगाली हैं). हमारा भाई एक सिंधी परिवार में शामिल हो गया और हमारी बेटी की शादी एक पंजाबी परिवार में हुई और आप सभी बिटवा (अभिषेक) के बारे में जानते हैं. बहू मैंगलोर की रहने वाली है. बाबूजी कहते थे कि ‘हम देश के कोने-कोने से सबको शादी में लेकर आए हैं.’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की इस बात ने सभी का दिल जीत लिया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
82 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं बिग बी
वर्कफ्रंट की बात करें, तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 82 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं. फिल्मों के साथ-साथ बिग बी टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस साल की ब्लॉकबस्टर ‘कल्कि 2898: AD’ में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन अहम भूमिका में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक