मुंबई. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपने अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहें हैं. इसी बीच अब सदी के महानायक Amitabh Bachchan ने भी कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद करने का फैसला किया है. उन्होंने अपनी तरफ से 2 करोड़ रुपए का योगदान दिया है. बता दें कि Amitabh Bachchan ने दिल्ली में रकाब गंज गुरुद्वारा में बन कर तैयार एक कोविड सेंटर को बनाने के लिए 2 करोड़ की मदद की है. इस कोविड सेंटर का नाम ‘श्री गुरू तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी’ रखा गया है, यहां सेंटर 300 बिस्तरों वाला है.

इस कोविड केयर फैसिलिटी में कोरोना के मरीजों के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिक्स के अलावा एम्बुलेंस, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स आदि तमाम तरह की व्यवस्था होंगी. कोरोना के मरीजों के लिए यह कोविड सेंटर सोमवार से खोला जाएगा. यहां कोरोना के मरीजों के लिए सभी तरह की सुविधाएं हासिल करना बिल्कुल मुफ्त होगा.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोविड केयर सेंटर के निर्माण में Amitabh Bachchan के योगदान की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा कि- “जब दिल्ली में रोजाना ऑक्सीजन की किल्लत चल रही थी. तो ऐसे में अमिताभ बच्चन लगभग रोज ही मुझे कॉल कर इस सेंटर की प्रगति को लेकर मुझसे जानकारी लिया करते थे.”

बता दें कि हाल ही में अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि जाने-माने निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी इस कोविड सेंटर के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई थी.