फैंस को एक्ट्रेस Alia Bhatt और एक्टर Ranbir Kapoor की फिल्म Brahmastra का बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में स्टारकास्ट का लुक, पिक्चराइजेशन देखने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह और बढ़ गया है. टीजर के बाद अब फैंस को फिल्म Brahmastra के ट्रेलर का इंतेजार है, जो 15 जून को होने वाला है. हाल ही में फिल्म में अहम किरदार निभाने जा रहे Amitabh Bachchan का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है.

ब्रह्मास्त्र से सामने आया अमिताभ बच्चन का दमदार लुक

बता दें कि फिल्म Brahmastra से Amitabh Bachchan के फर्स्ट लुक में उनके हाथ में हथियार दिख रहा है. चेहरे पर गुस्सा लिए इस लुक में बिग बी नजर आ रहे हैं. लुक के साथ-साथ उनके किरदार का भी खुलासा हो गया है. Amitabh Bachchan का फिल्म में एक्शन भी देखने को मिलेगा इस लुक को देखने के बाद साफ हो गया है. Big B के चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – घर में लड्डू गोपाल जी का विराजमान होना माना जाता है काफी शुभ, पूजन और सेवा का है बहुत खास महत्व, भोग लगाने से मिलेंगे ये फायदे …

Amitabh Bachchan का ये लुक उनके फैंस का काफी ध्यान खींच रहा है. Karan Johar ने Brahmastra से अमिताभ बच्चन का ये लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘गुरू है गंगा ज्ञान की. काटे भाव का पाश. गुरू उठा ले अस्त्र जब. करे पाप का नाश.’ करण जौहर ने इस कैप्शन के साथ साफ कर दिया है कि पाप का नाश करने के लिए अमिताभ बच्चन यानि ‘गुरू’ फिल्म में हथियार उठाते नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें – इस दिन Vignesh Shivan की दुल्हन बनने जा रही Nayantara, शादी में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल…

बता दें कि धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही फिल्म Brahmastra का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्म में Amitabh Bachchan के अलावा, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Mouni Roy, Nagarjuna Akkineni, Dimple Kapadia नजर आएंगे. फिल्म में Shahrukh Khan का भी केमियो रोल देखने को मिलेगा. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में भी उनकी छोटी सी झलक देखने को मिली थी. फिल्म से आलिया और रणबीर का लुक पहले ही रिवील हो चुका है. मौनी रॉय फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म में आपको वीएफएक्स की भरमार देखने को मिलेगी. 15 जून को ट्रेलर रिलीज होने के बाद 9 सितंबर को Brahmastra सिनेमाघरों में दस्तक देगी.