बॉलीवुड में स्टार किड्स को प्रसिद्धि, लाइमलाइट, पैपराजी और बहुत कुछ के साथ देखा जाता है. लेकिन इन सबसे अलग सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोती नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने एक्टिंग को छोड़कर दूसरा रास्ता चुन लिया है. नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन ले लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है.
नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस पोस्ट के जरिए साफ देखा जा सकता है कि नव्या ने अपने ड्रीम कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद में एडमिशन ले लिया है. नव्या आईआईएम से मैनेजमेंट (बीपीजीपी एमबीए) की पढ़ाई करने वाली हैं. यह कोर्स दो साल की अवधि का है. तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सपना सच हो गया, अच्छे लोगों और बेहतरीन फैकल्टी के साथ अगले 2 साल के लिए यह मेरा घर है, बीपीजीपी एमबीए 2026.” Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
प्रवेश के लिए शिक्षकों को ‘धन्यवाद’ दिया गया
पोस्ट की गई तस्वीरों में नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ब्लैक एंड व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं और उनके पीछे IIM का साइन बोर्ड नजर आ रहा है. उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद परिसर और वहां अपने दोस्तों की तस्वीरें भी शेयर किया है. श्वेता बच्चन ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ”आपने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है.” नव्या ने कॉलेज प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए अपने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया. इंस्टाग्राम स्टोरी में वह कोचिंग सेंटर में अपने प्रवेश का जश्न मनाते हुए और केक काटते हुए नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने अपने शिक्षक के बारे में लिखा, “यह प्रसाद सर हैं, जिन्होंने CAT/IAT प्रवेश के लिए मेरी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.” Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
‘व्हाट द हेल नव्या’ को होस्ट करती थीं नव्या
बता दें कि नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने कभी भी एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन वह दूसरे कामों में काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी दादी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ ‘व्हाट द हेल नव्या’ नामक पॉडकास्ट होस्ट करती हैं. इस पॉडकास्ट में वह महिलाओं से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात करती नजर आ रही हैं. एक इंटरव्यू में श्वेता ने साफ कहा था कि नव्या को एक्टिंग में अपना करियर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक