अमिताभ सिंघल ने संभाला डीआरएम का कार्यभार: भुवनेश्वर. भारतीय रेलवे अधिकारी अमिताभ सिंघल ने हाल ही में पूर्वी तट रेलवे (ECoR) के तहत नवगठित रायगड़ा रेलवे डिवीजन के पहले मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के रूप में कार्यभार संभाला. सिंघल की नियुक्ति इस नए डिवीजन को सक्रिय बनाने और क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
रायगड़ा रेलवे डिवीजन का गठन
रायगड़ा रेलवे डिवीजन का गठन ओडिशा के दक्षिणी जिलों में रेलवे नेटवर्क के विकास को तेज करने की एक बड़ी पहल का हिस्सा है. यह डिवीजन मुख्य रूप से रायगड़ा, कोरापुट, गजपति, नबरंगपुर, मलकानगिरी, और कालाहांडी जैसे जनजातीय और आकांक्षी जिलों पर केंद्रित होगा. इसका उद्देश्य इन कम विकसित क्षेत्रों में रेलवे के माध्यम से तेजी से बदलाव लाना है.
सिंघल की नियुक्ति का उद्देश्य नए मंडल मुख्यालय की त्वरित स्थापना और रेलवे बुनियादी ढांचे के तेज विकास को सुनिश्चित करना है. उनकी नेतृत्व क्षमता से न केवल क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बल मिलेगा, बल्कि कनेक्टिविटी में सुधार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, खासकर दक्षिण ओडिशा के जनजातीय क्षेत्रों में.
जाने डीआरएम अमिताभ सिंघल से जुड़ी कुछ खास बातें
अमिताभ सिंघल ने भारतीय रेलवे में 1999 में सहायक मंडल विद्युत अभियंता के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), त्रिची से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक किया है. अपने करियर में उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन-18) के डिज़ाइन, निर्माण और संचालन सहित रेलवे विद्युतीकरण में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में योगदान दिया है.