Petition Against BJP MP Nishikant Dubey in Supreme Court: बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। CJI को लेकर धार्मिक युद्ध भड़काने वाले कमेंट करने के मामले में भाजपा सांसद के खिलाफ शीर्ष न्यायालय में ये याचिका दायर की गई है। पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने निशिकांत दुबे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कानून के तहत कार्रवाई करने की अपील की है।

हर तरफ मलबा ही मलबाः जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटा, 3 लोगों की मौत, लैंडस्लाइड मलबे में कई घर और गाड़ियां दबे, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पूर्व आईपीएस ने आज (20 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के खिलाफ क्रिमिनल कंटेंप्ट याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कल यानी शनिवार (19 अप्रैल) को एक मीडिया इंटरव्यू में सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी टिप्पणियां की।

1 रुपये के नोट के चक्कर में 10 लाख की चपत, चौंका देगी बीम कंपनी कैशियर के साथ हुई ठगी की कहानी

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “डॉ. निशिकांत दुबे ने इंटरव्यू के दौरान कई ऐसी बातें भी कही, जो उच्चतम न्यायालय के क्रियाकलापों के प्रति एकेडमिक टिप्पणी के रूप में देखी जा सकती है, लेकिन इसके विपरीत उनकी कई टिप्पणियां स्पष्ट रूप से अवमानना पूर्ण थीं। इनमें देश के उच्चतम न्यायालय और भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश को देश के सभी गृह युद्धों और धार्मिक युद्धों के लिए जिम्मेदार ठहराए जाने का आरोप भी शामिल है। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई करने की अपील की है।

‘धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार…’, BJP सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर हंगामा, पार्टी ने किया किनारा, जानें किसने क्या दी प्रतिक्रिया

जानिए भाजपा सांसद ने क्या कहा था

बता दें कि झारखंड के गोड्डा से 4 बार के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर सनसनीखेज बयान दिया है, जिसके बाद राजनीति के मैदान में हंगामा मच गया है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि देश में धार्मिक युद्ध (Religious wars) भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। निशिकांत दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमाओं से आगे जा रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत संसद द्वारा पारित कानूनों को रद्द कर रही है और यहां तक ​​कि राष्ट्रपति को निर्देश दे रही है, जो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं। उनके इस बयान से, जहां एक तरफ बाजपा ने किनारा कर लिया है। वहीं कांग्रेस-आप समेत अन्य़ पार्टियों ने निशाना साधा है।

Delhi Meat Shops: दिल्ली में मीट दुकानों पर लगेंगे ताले, पर्यावरण मंत्री सिरसा ने किया बड़ा ऐलान, टास्क फोर्स का होगा गठन

बीजेपी ने निशिकांत दुबे के बयान से किनारा किया

अपने सांसद के बयान से किनारा करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत बयान है। भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है। भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है, उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m