आंवला पाउडर का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद चमत्कारी माना जाता है. हालांकि, क्या आपको पता है कि Amla Face Pack त्वचा के लिए भी काफी असरदार है. काले दाग-धब्बे हटाना हो या फिर रंगत निखारना हो, आप आंवला इस्तेमाल कर सकते हैं. घर पर कई देसी तरीकों से आप इसका इस्तेमाल कर अपनी सुंदरता को दोगुनी रफ्तार से बढ़ा सकती हैं.

विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से कई लोग इसे अपनी डाइट में शामिल करते हैं, सेवन करने के साथ-साथ इसका उपयोग आप चेहरे पर डायरेक्ट भी कर सकते हैं. बता दें कि 40 के बाद से ही एजिंग की समस्याएं शुरू हो जाती है, इससे निजात पाने के लिए आंवला बेस्ट साबित हो सकता है.  Read More – HBD Anjali Arora : ‘कच्चा बादाम’ पर डांस कर रातों रात स्टार बनी अंजलि अरोड़ा, देर रात पार्टी में बर्थडे गर्ल का दिखा बेहद हॉट अंदाज, See Photos …

आंखों की रोशनी के लिए बेहतरीन

आंवला हेल्थ के साथ ही ब्यूटी का भी खास ख्यल रखता हैं. जहां एक तरफ ये आंखों की रोशनी के लिए बेहतरीन है वहीं ये स्किन और बालों के लिए लाजवाब साबित हो सकता है. इसका यूज कई तरह से किया जा सकता है. यहां हम आवला से बनने वाले Amla Face Pack के बारे में बता रहे हैं. ये पैक चेहरे से डेड स्किन हटाने के साथ ही स्किन टोन ब्राइट करने में मदद कर सकता है. आपकी त्वचा को बढ़ती उम्र में भी हेल्दी रखने में मदद करेगा. इसके अलावा यह लूज स्किन को टाइट रखने में भी मदद कर सकता है.

कैसे बनाएं फेस पैक

अगर आप फ्रेश आंवले का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फलों को थोड़े से पानी के साथ पीस लें. इस ताजे रस या पाउडर को पपीते के गूदे के साथ मिलाएं. अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. Read More – नाश्ते में पालक पराठा खाना होगा परफेक्ट फूड डिश, दिन की शुरुआत करें हेल्दी …

इस Amla Face Pack को अपने चेहरे पर लगाने के लिए चेहरे को अच्छे से साफ करें और इसे अच्छे से फेस पर अप्लाई करें. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

फेस पैक से मिलते हैं ये फायदे

आंवला में विटामिन-सी की मात्रा ज्यादा होती है. इसी के साथ दूसरे शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट जैसे पॉलीफेनोल्स और फाइटोकेमिकल्स के साथ ये स्किन को पोषण देती है, ब्लड फ्लो को बढ़ावा देती है और आपकी स्किन को एक खूबसूरत चमक भी देती हैं. इसी के साथ पैक में मौजूद पपीते का गूदा एक्सफोलिएशन में मदद करता है, डेड स्किन सेल्स को हटाता है.