![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। JEE Mains 2025 Session 1 परीक्षा में टॉपर्स या परफेक्ट स्कोरर में से अधिकांश राजस्थान से हैं. 14 परफेक्ट स्कोरर में से राजस्थान के पांच उम्मीदवारों ने सत्र 1 पेपर 1 परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. आयुष सिंघल, ओम प्रकाश बेहरा, राजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अर्नव सिंह ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.
अन्य टॉपर्स में दिल्ली (एनसीटी) से दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश से श्रेयस लोहिया और सौरव और कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं.
जनवरी 2024 के सत्र में, 23 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए थे, जिसमें तेलंगाना सात पर सबसे आगे था, उसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन उम्मीदवार थे.
टॉपर्स की सूची इस प्रकार है:
आयुष सिंघल- राजस्थान
कुशाग्र गुप्ता- कर्नाटक
दक्ष- दिल्ली (एनसीटी)
हर्ष झा- दिल्ली (एनसीटी)
रजित गुप्ता- राजस्थान
श्रेयस लोहिया- उत्तर प्रदेश
सक्षम जिंदल- राजस्थान
सौरव- उत्तर प्रदेश
विशद जैन- महाराष्ट्र
अर्णव सिंह- राजस्थान
शिवेन विकास तोशनीवाल- गुजरात
साई मनोग्ना गुथिकोंडा- आंध्र प्रदेश
ओम प्रकाश बेहरा- राजस्थान
बानी ब्रता माजी-तेलंगाना