रायपुर. वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि लेमरु हाथी अभ्यारण्य में किसी का विस्थापन नहीं होगाॉ. अकबर ने कहा है कि लेमरु प्रोजेक्ट हाथियों का प्रोजेक्ट है. जिसमें प्रभावित गांव को विस्थापन की ज़रुरत नहीं होती.

गौरतलब है कि सरगुजा के लखनपुर और उदयपुर क्षेत्र में कुछ गांव के ग्रामीण इस प्रोजेक्ट का विरोध ये कहकर कर रहे हैं कि इससे उनकी आजीविका पर असर पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा  कि लेमरु के बाद ये हाथी विचरण क्षेत्र हो जाएगा. इससे न वे अपने मवेशियों को चरा पाएंगे, न ही वन संसाधनों का इस्तेमाल कर पाएंगे.

इस विरोध को कांग्रेस की जिला इकाई ने भी अपना समर्थन दिया. इसके बाद स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बिना उनकी मर्जी के परियोजना को नहीं लाया जाएगा अगर वे अनशन करेंगे तो ग्रामीण भी अनशन करेंगे.