रायपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए कवर्धा के सभी नगरीय निकायों, जनपद और जिला पंचायत के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से बात की. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में शामिल सभी जनप्रतिनिधियों ने 21 मई से राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर अकबर का आभार जताया. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 21 मई को ही किसानों के खाते में अंतर की राशि की पहली किस्त आ गयी.

अकबर के विशेष प्रयासों से उन किसानो की धान खरीदी फिर से शुरू होने पर उनका आभार व्यक्त किया गया जिनका कूपन कट गया. गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना काल में तीन दिन के लिए उन किसानों के धान को खरीदने का फैसला किया है जिनका कूपन कट गया था.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अकबर ने सभी पंचायतों में मनरेगा के कामकाज की समीक्षा की. अकबर ने मनरेगा के तहत और कामों की ज़रूरत पर जानकारी मांगी.

अकबर ने कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही सावधानियों और और उसके रोकथाम के उपायों की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोरोना के उपायों में कहीं भी कोई कमी पाता है तो सीधे उन्हें जानकारी दे सकता है.