राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर नामांकन फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। भाजपा (BJP) ने कमलेश शाह को उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस अभी तक उम्मीदवार पर मंथन कर रही है। इस बीच कल मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह अपना नामांकन फार्म जमा करेंगे। इस दौरान सीएम मोहन और वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे। दोनों ही नेता कल छिंदवाड़ा जाएंगे।

MP में ‘तीसरी आंख’ रखेगी अब हर जगह नजर, 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ वाले स्थान पर लगेंगे CCTV कैमरे, जानें क्या है पूरा प्लान 

बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा उप-चुनाव दोनों पार्टी के लिए अस्मिता का सवाल है। यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र के अंतर्गत आती है इसलिए कांग्रेस इस सीट पर जीत की पूरी कोशिश कर रही है। कमलेश शाह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके इस्तीफे के कारण इस सीट पर दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं। कमलेश शाह पर भाजपा ने विश्वास जताते हुए बीजेपी उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

MP में ‘तीसरी आंख’ रखेगी अब हर जगह नजर, 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ वाले स्थान पर लगेंगे CCTV कैमरे, जानें क्या है पूरा प्लान 

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उप – चुनाव के लिए 14 से 21 जून तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। उम्मीदवार 26 जून तक नामांकन फॉर्म वापस ले सकते हैं। अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होगा। इसके बाद 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी। उसी दिन परिणाम भी घोषित हो जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m