शब्बीर अहमद, भोपाल। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यह सीट कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई है। माना जा रहा है कि कमलेश शाह अब बीजेपी की टिकट पर यहां चुनाव लड़ेंगे।    

सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत: CM मोहन ने घटना पर जताया दुख, पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता के दिए निर्देश

इधर कांग्रेस ने भी उपचुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। कल गुरुवार से दो दिन छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधानसभा प्रभारी रायशुमारी करेंगे। 13 को छिंदवाड़ा, 14 को अमरवाड़ा जाकर सुखदेव पांसे सुनील जायसवाल रायशुमारी करेंगे। पार्टी ने दोनों पूर्व विधायकों को प्रत्याशी चयन, चुनाव संचालन की जिम्मेदारी, पार्टी की स्थानीय स्तर पर आम सहमति से प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी सौंपी है। 

बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट तो अब खैर नहीं! विद्युतकर्मियों से दुर्व्यवहार कर पर दर्ज होगी FIR

उधर अमरवाड़ा से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक कमलेश शाह और छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने कल मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। कमलेश शाह का अमरवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी बनना लगभग तय माना जा रहा है। बताया जाता है कि भाजपा एक-दो दिन में अमरवाड़ा से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सकती है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H