Bihar Rail News: बिहार दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार को एक साथ पांच नई ट्रेनों की सौगात दी है। इनमें चार अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा की है।

इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव कहा है कि, जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी, जिनमें 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाईन, 2017 करोड रुपये की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण तथा 3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं ।

उन्होंने कहा कि, बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क आफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जाएगा। इनमें 53 करोड की लागत से पाटलिपुत्र में तथा 10 करोड़ की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं।

‘9 गुना बढ़ाया गया है रेल बजट’

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में रेलवे के विकास के लिए लगातार आग्रह रखते हैं। उन्होंने 2014 में जिम्मेदारी लेने के बाद बिहार में रेलवे विकास के लिए बजट को नौ गुणा बढ़ाया है, 10,000 करोड़ का बजट दिया है। कई नई परियाजनाएं ऐसी हैं जो सालों से लंबित थीं, उन्हें पीएम मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में पूर्ण किया है।

‘पटना से दिल्ली के लिए हर रोज अमृत भारत एक्सप्रेस’

रेल मंत्री ने बताया कि, कई ऐसी परियोजनाएं हैं, जिनका लंबे समय से इंतजार था। वह पूर्ण होने की ओर आई हैं। 111 किलोमीटर अररिया-घागरिया लाइन पूरी हो चुकी है। समस्तीपुर-दरभंगा लाइन के दोहरीकरण में अच्छी प्रगति हुई है। पटना और दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है।

दरभंगा और लखनऊ के बीच साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है। सीमांचल को तमिलनाडु के इरोड से जोड़ने वाली ट्रेन जल्द ही चालू की जाएगी। बिहार उन राज्यों में से एक है, जहां सबसे अधिक वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) एक उत्कृष्ट सुविधा है, जिसे पटना में उद्योग लाने के लिए भारत में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- सांपों से दोस्ती निभाते-निभाते चली गई जान, सर्प मित्र जेपी यादव को कोबरा ने डंसा, इससे पहले समस्तीपुर में जय सहनी की हुई थी मौत