बेगूसराय। रेल मंत्रालय ने बिहार के यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। ये सभी ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से होकर गुजरेंगी और आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। खास बात यह है कि इनमें से दो अमृत भारत एक्सप्रेस बेगूसराय होकर गुजरेंगी, जिससे बेगूसराय, खगड़िया, मुजफ्फरपुर और आसपास के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
शुरुआत में सभी ट्रेनें उद्घाटन स्पेशल नंबर से चलेंगी, इसके बाद इनका नियमित परिचालन किया जाएगा।
डिब्रूगढ़-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस
15949/15950 | उद्घाटन स्पेशल: 05949
यह ट्रेन 18 जनवरी को डिब्रूगढ़ से 11.00 बजे खुलेगी और कटिहार 14.00, नौगछिया 14.55, खगड़िया 16.05, बेगूसराय 16.40, बरौनी जंक्शन 17.10, हाजीपुर 19.10, सोनपुर 19.25 रुकते हुए तीसरे दिन 9.00 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
डिब्रूगढ़-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस
15949/15950 | उद्घाटन स्पेशल: 05949
यह ट्रेन 18 जनवरी को डिब्रूगढ़ से 11.00 बजे खुलेगी और कटिहार 14.00, नौगछिया 14.55, खगड़िया 16.05, बेगूसराय 16.40, बरौनी जंक्शन 17.10, हाजीपुर 19.10, सोनपुर 19.25 रुकते हुए तीसरे दिन 9.00 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
15671/15672 | उद्घाटन स्पेशल: 05671
यह ट्रेन 18 जनवरी को 11.00 बजे कामाख्या से खुलेगी। कटिहार 22.30, नौगछिया 23.22, मानसी 00.25, खगड़िया 00.38, बेगूसराय 01.15, बरौनी 02.00, हाजीपुर 04.15, सोनपुर 04.27 होते हुए तीसरे दिन 4.00 बजे रोहतक पहुंचेगी।
हावड़ा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस
13065/13066 | उद्घाटन स्पेशल: 03065
ट्रेन 18 जनवरी को 14.45 बजे संतरागाछी से चलकर धनबाद 20.55, गया 23.50, डीडीयू 02.50 होते हुए 21.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
22587/22588 | उद्घाटन स्पेशल: 03141
यह ट्रेन 18 जनवरी को 14.45 बजे संतरागाछी से चलकर पटना 21.58, डीडीयू 01.25 रुकते हुए 03.15 बजे बनारस पहुंचेगी।
पनवेल-अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस
11031/11032 | उद्घाटन स्पेशल: 01032
ट्रेन 17 जनवरी को 13.45 बजे सिलिगुड़ी से खुलकर कटिहार 18.45, खगड़िया 21.00, समस्तीपुर 23.15, मुजफ्फरपुर 00.30, हाजीपुर 01.25, डीडीयू 06.40 होते हुए तीसरे दिन 11.30 बजे पनवेल पहुंचेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


