Amrit Bharat Railway Station Inauguration Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए देशभर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया, जिनमें उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन शामिल हैं. प्रयागराज के करछना स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 9.8 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया गया, जिससे यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में वृद्धि हुई.

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “भारत सरकार का रेल मंत्रालय 1,300 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ अपग्रेड करने के लिए महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना को लागू कर रहा है. इनमें से 103 स्टेशन बनकर तैयार हैं, जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनका उद्घाटन किया गया.

अनुप्रिया पटेल ने बताया कि 103 में से 19 स्टेशन उत्तर प्रदेश में हैं, जिनमें प्रयागराज में हमारा अमृत स्टेशन करछना भी शामिल है, जिसे ₹9 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है. अमृत भारत योजना के तहत विकास के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.”

Amrit Bharat Railway Station Inauguration: एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, “भारत लगातार प्रगति कर रहा है और आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम हमारे लिए वाकई उल्लेखनीय है. करछना स्टेशन पर पहले की तुलना में कई सुधार किए गए हैं.”

ये भी पढ़ें: Bihar News: मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में चयनित अभ्यर्थी से पैसे की मांग का ऑडियो हुआ वायरल, जानें पूरा मामला