लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रेलवे यात्रियों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 22 मई को देशभर के 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थित 103 पुनर्विकसित ‘अमृत स्टेशन’ (Amrit Station) का उद्घाटन करेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश के 19 स्टेशन भी शामिल हैं. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) के तहत इन स्टेशन का पुनर्विकास और आधुनिकीकरण किया गया है. जिसका उद्देश्य स्टेशनों में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे रूफ प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर-मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेल क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट उपलब्ध कराना है.

इन स्टेशनों का हुआ का कायाकल्प-
- बलरामपुर
- सिद्धार्थनगर
- स्वामी नारायण छपिया
- मैलानी
- गोला गोकर्णनाथ
- रामघाट हाल्ट
- इज्जतनगर
- बरेली सिटी
- उझानी
- हाथरस सिटी
- सुरेमनपुर
- बिजनौर
- सहारनपुर
- फतेहाबाद
- गोवर्धन
- ईदगाह आगरा जंक्शन
- पोखरायां
- गोविंदपुरी
- करछना
पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के 19 अमृत भारत स्टेशनों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. जिसके लिए सीएम योगी ने पीएम मोदी और केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’ के अंतर्गत जनता को समर्पित किए जा रहे 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशन अत्याधुनिक उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं, विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचे, तीव्र कनेक्टिविटी और स्थानीय कला-संस्कृति के उन्नयन की दिशा में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : तपती हुई धरती पर पड़ सकती है राहत की बूंदें, कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित
योगी ने आगे लिखा कि इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही इन्हें पर्यावरण के अनुकूल और दिव्यांगों के लिए भी अनुकूल बनाया जा रहा है. इन स्टेशन भवनों का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित है. विरासत के संरक्षण, तीव्र विकास के प्रतीक और गति और गौरव की नई परिभाषा गढ़ते इन अमृत स्टेशनों के लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं आपका हृदयतल से धन्यवाद.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें