अयोध्या। रामनगरी को देश की पहली अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात मिलने जा रही है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ दिल्ली से दरभंगा जाने वाली इस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन 130 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी. इस ट्रेन में 8 जनरल बोगी भी होंगी, जिसमें आम यात्री भी सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन रामनगरी को माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से भी जोड़ेगी. 8 जनरल बोगी, 12 स्लीपर कोच और दो गार्ड कंपार्टमेंट होंगे. Read More – Agra Police Raid in Guest House : होटल में पुलिस ने मारा छापा, कमरे से निकलने लगे युवक-युवतियां, कई गिरफ्तार

इसमें भी यात्रियों को झटका महसूस नहीं होगा. मॉडर्न टॉयलेट, मोबाइल चार्जर, स्वचलित दरवाजे, आधुनिक तरीके की खिड़कियां और दरवाजे इसकी खासियत हैं. इससे अयोध्या से लखनऊ की दूरी महज डेढ़ घंटे में तय हो सकेगी. इसके स्टापेज और शेड्यूल आदि लगभग तय हो गया है, लेकिन घोषित नहीं किया गया है. यह एक बार में एक हजार किमी का सफर तय करेगी.

वंदे भारत से कम होगा किराया

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा राज्यों से लेकर आंध्र प्रदेश, तेलगाना, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्रर के बीच 150 से अधिक अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना है. मांग के अनुसार अमृत भारत में एसी-1, 2, 3 कोच वाली ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. पुल-पुश तकनीक होने के कारण अमृत भारत ट्रेन की औसत रफ्तार राजधानी-शताब्दी से अधिक होगी. अमृत भारत ट्रेन का किराया आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से 10-15 फीसदी अधिक रहेगा. लेकिन वंदे भारत से कम होगा.