Amrit Bharat Express: राजधानी पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए नई सेमी-हाईस्पीड ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन गुरुवार से शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को 18 जुलाई को मोतिहारी से वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह ट्रेन अनारक्षित और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के संचालन को लेकर बुधवार देर शाम तक सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं। यात्रियों की जबरदस्त मांग को देखते हुए ट्रेन की स्लीपर श्रेणी की सभी सीटें 18 अगस्त तक पूरी तरह बुक हो चुकी हैं और फिलहाल केवल वेटिंग टिकट ही मिल रहे हैं।

ट्रेन का शेड्यूल और किराया

ट्रेन संख्या 22361 यह ट्रेन हर रोज़ शाम 7:45 बजे राजेन्द्रनगर टर्मिनल से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22362 एक अगस्त से यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:45 बजे पटना पहुंचेगी। स्लीपर क्लास का किराया ₹560 और जनरल श्रेणी का ₹325 तय किया गया है।

इन स्टेशनों पर मुख्य ठहराव

ट्रेन का संचालन निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों से होकर किया जाएगा: पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद।

सुविधाएं और तकनीक

अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 22 डिब्बे हैं, जिनमें 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 1 पैंट्री कार और 2 लगेज कम ब्रेक वैन शामिल हैं। इस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। इसमें सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और एलईडी लाइटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

रेलवे का उद्देश्य

रेल मंत्रालय का कहना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस आम यात्रियों को सस्ता, तेज़ और आरामदायक सफर उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह ट्रेन न सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए दिल्ली की यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि भविष्य में देशभर में इसी तरह की और ट्रेनों की शुरुआत कर रेलवे नेटवर्क को और भी मजबूत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-