कुमार इंदर,जबलपुर। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर मनाये जा रहे ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम एवं ‘’हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत जिला पुलिस बल जबलपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया, ये रैली में तिरंगा फहराने एवं लगाने के लिए संदेश दिया गया।

पैदल मार्च रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैट प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह की उपस्थिति में किया गया।

पैदल मार्च रैली पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में प्रारम्भ होकर घंटाघर, बडी ओमती चौक, करमचंद चौक, राजीव गांधी चौक, कार्पोरेशन चौक, होते हुये मालवीय चौक मे समाप्त हुई।
तिरंगा रैली के दौरान भारत माता की जय एवं देश भक्ति के नारे लगाये गये। ‘‘देश-भक्ति, जन-सेवा’’ का संदेश देते हुये जबलपुर पुलिस जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर है ये संदेश भी दिया गया। इस दौरान आमजन द्वारा पुलिस बल का उत्साहवर्धन किया गया।

एक तरफा प्यार में सिरफिरा आशिक बना वहशीः युवती ने प्यार करने से इंकार किया तो गले को चाकू से रेत डाला, शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा, अब परिवार को मारने की दे रहा धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus