किरन्दुलः भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी के किरन्दुल परियोजना (NMDC Kirandul Project) ने भारत सरकार की आज़दी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) पहल के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया.

इस अवसर पर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा. साथ ही सभी को 13 से 15 अगस्त, 2022 के दौरान अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित किया.

अपने संबोधन में विनय कुमार ने आज़दी का अमृत महोत्सव पहल के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का महत्व परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साझा किया. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को निम्नलिखित कवितांश के माध्यम से व्यक्त किया.

केसरिया बल भरने वाला सदा है सच्चाई
हरा रंग है हरी हमारी धरती है अंगड़ाई,
कहता है ये चक्र हमारा कदम नहीं रुकेगा
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा,
शान नहीं ये झंडा है ये अरमान हमारा
ये बल पौरुष है सदियों का ये बलिदान हमारा,
हिन्द देश का ये झंडा घर-घर में लहराएगा
हिन्द देश का प्यारा झंडा ऊँचा सदा रहेगा

अंत में मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार ने एनएमडीसी परिवार से पुनः आग्रह किया कि वह आगे बढ़कर अपने घरों पर तिरंगा फहराने में पूरे दिल से हिस्सा लें.

जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला: फरार चल रहे 3 आरोपियों पर 5-5 हजार इनाम घोषित, 13 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus