रायपुर. छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति बनाए जाने की खबरों का वरिष्ठ पत्रकार अमृता राय ने खंडन किया है. उन्होंने इस खबर को मनगढ़त बताया है. फेसबुक पोस्ट लिखकर कहा कि न कोई आवेदन किया है, न ही कोई ऐसा पद मांगने या ग्रहण करने की की संभावना है.

ये खबर सिर्फ और सिर्फ उस फेक दिव्य दृष्टि का कमाल है, जो तथ्य के परे गप्प गढ़ भी लेती है और प्रचारित कर भी देती है.

बता दें कि अमृता राय को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की अगली कुलपति बनाए जाने का दावा किया गया था. सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि अमृता राय ने पांच दिन पूर्व राज्यपाल औऱ कुलाधिपति अनुसूईया उईके को पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए अपना नामांकन भेजा है. जब ये खबर उन तक पहुंची तो वे तत्काल सोशल मीडिया में इसका खंडन किया.

पढिए फेसबुक पोस्ट