पंजाब. अजनाला थाने पर हमले के केस में ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया. उसे गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की करीब 100 गाड़ियां पीछे लगी हुई थी. करीब डेढ़ घंटे पीछा करने के बाद अमृतपाल और उसके साथियों को पुलिस ने धर दबोचा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमृतपाल (Amritpal Singh) को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए है. हालांकि अब तक इन सबकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक हालात की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

थाने पर किया था हमला

बता दें कि खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं. जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं. अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर अमृतपाल ने 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था.

इन कारनामों के बाद चर्चा में आया अमृतपाल

बीते 9 दिसंबर 2022 को अमृतपाल ने बिहारीपुर गुरुद्वारा में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद 13 दिसंबर को जालंधर के एक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की. फिर 15 फरवरी 2023 को अमृतपाल के खिलाफ अजनाला थाने में मारपीट का केस दर्ज हुआ. फिर 23 फरवरी को अमृतपाल ने अजनाला थाने पर अपने साथियों के साथ हमला कर दिया.