अमृतसर. अजनाला पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगी वरिंदर फौजी को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज दोबारा अजनाला कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस दौरान उससे अमृतपाल सिंह की आनंदपुर फौज और उसके हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी।
तीन दिन की पूछताछ में अहम खुलासों की उम्मीद
अजनाला के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अदालत से सात दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया है। इस दौरान वरिंदर फौजी से आनंदपुर फौज और हथियारों से जुड़े मामलों पर सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

4 अप्रैल को फिर होगी पेशी
वरिंदर फौजी के वकील रीतूराज सिंह ने बताया कि अदालत ने तीन दिन का अतिरिक्त पुलिस रिमांड मंजूर किया है, जबकि पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा था। अब 4 अप्रैल को वरिंदर फौजी को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
डिब्रूगढ़ जेल से हिरासत में लिया गया ‘वारिस पंजाब दे’ का सदस्य
पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्य वरिंदर सिंह जौहल उर्फ फौजी को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से हिरासत में लिया है। अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले में उसकी संलिप्तता के आरोप हैं। अब उसे पंजाब में दर्ज मामलों का सामना करना होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में छह सदस्यीय पुलिस टीम ने उसकी हिरासत को सुनिश्चित किया। इसके लिए पंजाब पुलिस को अदालत से अनुमति लेनी पड़ी। डिब्रूगढ़ के जिला और सत्र न्यायालय ने ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी, जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे लेकर जा सकी। छह सदस्यीय टीम जौहल को पंजाब ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची थी।
- Best Selling SUV: भारत की नंबर 1 SUV बनी Hyundai Creta, 15 लाख यूनिट्स की हुई बिक्री…
- संसद में संजय राउत ने गुस्से से हुए लाल, चुटकी बजाते और चीखते हुए बोले- ऐ… कौन बोल रहा है बाला साहेब ठाकरे, जानें उद्धव के सांसद को क्यों खोया आपा?
- राम मंदिर के 5 शिखरों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ प्रतिष्ठा पूजन, जल्द स्थापित होंगे स्वर्ण कलश
- इश्क, इजाजत फिर इनकार.., शादी का झांसा देकर युवक ने 5 साल तक बुझाई जिस्म की प्यास, फिर..
- हिंदी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं Mawra Hocane, Akhil Sachdeva के ‘तू चांद है’ गाने से कर रही डेब्यू …