अमृतसर. अजनाला पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगी वरिंदर फौजी को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज दोबारा अजनाला कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस दौरान उससे अमृतपाल सिंह की आनंदपुर फौज और उसके हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी।
तीन दिन की पूछताछ में अहम खुलासों की उम्मीद
अजनाला के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अदालत से सात दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया है। इस दौरान वरिंदर फौजी से आनंदपुर फौज और हथियारों से जुड़े मामलों पर सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

4 अप्रैल को फिर होगी पेशी
वरिंदर फौजी के वकील रीतूराज सिंह ने बताया कि अदालत ने तीन दिन का अतिरिक्त पुलिस रिमांड मंजूर किया है, जबकि पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा था। अब 4 अप्रैल को वरिंदर फौजी को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
डिब्रूगढ़ जेल से हिरासत में लिया गया ‘वारिस पंजाब दे’ का सदस्य
पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्य वरिंदर सिंह जौहल उर्फ फौजी को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से हिरासत में लिया है। अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले में उसकी संलिप्तता के आरोप हैं। अब उसे पंजाब में दर्ज मामलों का सामना करना होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में छह सदस्यीय पुलिस टीम ने उसकी हिरासत को सुनिश्चित किया। इसके लिए पंजाब पुलिस को अदालत से अनुमति लेनी पड़ी। डिब्रूगढ़ के जिला और सत्र न्यायालय ने ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी, जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे लेकर जा सकी। छह सदस्यीय टीम जौहल को पंजाब ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची थी।
- बिलासपुर में राज्य युवा महोत्सव का शुभारंभ : सीएम साय ने की मलखंब खिलाड़ियों को एक लाख प्रोत्साहन राशि देने समेत कई घोषणाएं
- MP में SIR की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी: 42 लाख से ज्यादा लोगों के नाम हटाए, जानें कहा कितने वोटर्स पर चली कैंची! एक क्लिक में यहां देखें पूरे आंकड़े
- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: 6396 शिकायतों का त्वरित निस्तारण, CM धामी ने ग्रामीणों से लिया फीडबैक
- CG News : पुलिस अधिकारी ने अपनी कार से स्कूटी को मारी ठोकर, युवक घायल, लोगों में भारी आक्रोश
- मैरिज कॉल सेंटर से 2 संचालिका और 20 युवतियां गिरफ्तार: गूगल से सुंदर लड़की की फोटो निकालकर ग्राहक को भेजते थे, फिर मेंबरशिप के बाद शुरू होता था खेल; 1500 लोगों को बनाया शिकार


