अमृतसर. अजनाला पुलिस ने अमृतपाल सिंह के सहयोगी वरिंदर फौजी को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद आज दोबारा अजनाला कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इस दौरान उससे अमृतपाल सिंह की आनंदपुर फौज और उसके हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी।
तीन दिन की पूछताछ में अहम खुलासों की उम्मीद
अजनाला के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अदालत से सात दिन के रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया है। इस दौरान वरिंदर फौजी से आनंदपुर फौज और हथियारों से जुड़े मामलों पर सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

4 अप्रैल को फिर होगी पेशी
वरिंदर फौजी के वकील रीतूराज सिंह ने बताया कि अदालत ने तीन दिन का अतिरिक्त पुलिस रिमांड मंजूर किया है, जबकि पुलिस ने सात दिन का रिमांड मांगा था। अब 4 अप्रैल को वरिंदर फौजी को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
डिब्रूगढ़ जेल से हिरासत में लिया गया ‘वारिस पंजाब दे’ का सदस्य
पुलिस ने ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्य वरिंदर सिंह जौहल उर्फ फौजी को डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल से हिरासत में लिया है। अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमले में उसकी संलिप्तता के आरोप हैं। अब उसे पंजाब में दर्ज मामलों का सामना करना होगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में छह सदस्यीय पुलिस टीम ने उसकी हिरासत को सुनिश्चित किया। इसके लिए पंजाब पुलिस को अदालत से अनुमति लेनी पड़ी। डिब्रूगढ़ के जिला और सत्र न्यायालय ने ट्रांजिट रिमांड को मंजूरी दे दी, जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे लेकर जा सकी। छह सदस्यीय टीम जौहल को पंजाब ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची थी।
- ‘इस्लाम में Love Jihad की कोई गुंजाइश नहीं’, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भोपाल लव जिहाद मामले का खुलकर किया विरोध, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
- फिर फूटी नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन: कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, जिम्मेदारों ने कही ये बात
- मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सासाराम में मृतकों के परिजनों को सौंपा दो- दो लाख का चेक, कहा- बिहार के विकास में श्रमिकों का योगदान अमूल्य
- भागवत कथा में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन: अनिरूद्धाचार्य जी महाराज से लिया आशीर्वाद, कथावाचक ने मुख्यमंत्री के कार्यशैली की तारीफ की
- Chardham Yatra 2025 : चार दिनों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, केवल केदारनाथ में 1 लाख के पार हुआ आंकड़ा, भक्तों में जबरदस्त उत्साह