चंडीगढ़. खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार विक्रमजीत सिंह ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए अमृतपाल सिंह के निर्वाचन को चुनौती दी है. रजिस्ट्री में दाखिल की गई इस याचिका पर हाईकोर्ट जल्द सुनवाई करेगा.|

विक्रमजीत सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि उन्होंने खडूर साहिब लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, और इसी सीट से अमृतपाल भी प्रत्याशी था. विक्रमजीत सिंह का कहना है कि अमृतपाल सिंह का निर्वाचन रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि उसने नामांकन पत्र में कई अहम जानकारियां छिपाई हैं. इसके अलावा, उसने अपने खर्च का पूरा ब्योरा नहीं दिया है.

अमृतपाल

प्रचार के लिए रोजाना होने वाली बैठकों, वाहनों और चुनावी सामग्री का भी उसने कोई ब्योरा नहीं दिया है. प्रचार के लिए जो राशि खर्च की गई है, वह कहां से आई, यह भी नहीं बताया गया है. इसके साथ ही, उसने चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थल का भी प्रयोग किया है, जो गलत है. सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार का भी कोई ब्योरा नहीं दिया गया है. याचिका में चुनाव आयोग को भी पार्टी बनाया गया है.