अमृतसर। पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के तहत अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 2 संचालकों को गिरफ्तार कर पाकिस्तान-आधारित तस्करों से जुड़े सीमा पार से संचालित अवैध हथियार मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 आधुनिक पिस्तौलें बरामद की गई हैं। यह जानकारी पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (22) निवासी गांव रत्तोके, तरनतारन और सुरजीत सिंह (35) निवासी चेला कालोनी, तरनतारन के रूप में हुई है। सुरजीत सिंह का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं।
बरामद हथियारों में 2 जिंदा कारतूसों सहित दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और चार 30 बोर पिस्तौल शामिल हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर अवैध हथियारों की तस्करी और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने में शामिल थे। पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने संदिग्ध गुरप्रीत उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से
2 जिंदा कारतूसों सहित तीन 30 बोर पिस्तौल और एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद की। पूछताछ में खुलासा हुआ क आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पाकिस्तान-आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने के लिए अवैध हथियारों की खेप प्राप्त कर रहे थे, जो ड्रोन के जरिए आ रही थी।

उन्होंने कहा कि गुरप्रीत उर्फ गोपी के खुलासों के आधार पर पुलिस टीमों ने उसके साथी सुरजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक ग्लॉक पिस्तौल और एक .30 बोर पिस्तौल बरामद की है। सुरजीत सिंह एक ही नैटवर्क के तहत विभिन्न स्थानों पर अवैध हथियारों की डिलीवरी में सक्रिय रूप से शामिल था। इस संबंध में थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में केस दर्ज किया गया है।
- बिहार के जज की पत्नी पर झारखंड में फायरिंग, पति ने दी थी दो लाख की सुपारी, तलाक विवाद में हत्या की खूनी साजिश; 3 गिरफ्तार
- Gauri Spratt के साथ रहने वाले हैं Aamir Khan, एक्टर ने कहा- मैं पहले ही उससे शादी कर …
- वरिष्ठ पत्रकार आर कृष्णा दास मुख्यमंत्री साय के सलाहकार नियुक्त, मीडिया एवं अन्य विषयों पर देंगे परामर्श…
- Rajasthan News: फेज-2 में चलेंगें सवा आठ हजार ई-रिक्शा, आवेदन 28 तक, आवंटन 30 को
- बगहा के रामनगर में भीषण अग्निकांड, दो घर जलकर राख, लाखों का नुकसान


