अमृतसर। अमृतसर में दहशत भरी वारदात हो गई है, जिसमें जोड़ा फाटक स्थित दशमेश नगर की गली नंबर 12 में कुछ अज्ञात लोगों ने हथियार के साथ धावा बोला और राजीव ठाकुर के घर के बाहर पत्थरबाजी की। इस दौरान करीब बीस हथियारबंद युवक थे इस घटना से लोगों में सनसनी फैल गई है।

घटना रात के समय की है जब आसपास के सभी लोग घरों के अंदर आराम कर रहे थे। अचानक से कुछ हथियार बंद लोग आए और घर के सामने जोर-जोर से चिल्लाने लगे। सभी के पास धारदार हथियार थे। इस घटना के साथी उन सभी ने राजीव के घर में जमकर पत्थर बाजी भी की।

पत्थरबाजी

जानकारी के अनुसार रविवार रात पीड़ित के घर एक युवक पहुंचा और बेटी से उसका फोन नंबर लेकर चला गया। अभी बेटी इस बारे में फोन करके उसे बता ही रही थी कि एक पाकिस्तानी नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आई। आरोपित ने ढाई लाख रुपये रंगदारी मांगी। विरोध करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकियां दी।

उसने पैसे देने से इन्कार कर दिया और कॉल काट दी। आधे घंटे बाद ही बीस हथियारबंद युवकों ने उसके घर के बाहर पहुंचकर हमला कर दिया। सभी को देखकर आसपास के लोग सकते में आ गए और मदद मांगने लगे लेकिन कोई भी बाहर नहीं आया।आरोपी ने उसके घर के मुख्य गेट पर वार किए और ईंट-पत्थर और कांच की बोतलें भी चलाईं। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। अब पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर यह कौन लोग थे जो इस तरह की घटना को अंजाम देने आए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H