अमृतसर. गुरु नगरी अमृतसर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्री दरबार साहिब में हुए 3 धमाकों को पुलिस ने सुलझा लिया है।
डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट कर लिखा” अमृतसर में कम तीव्रता वाले धमाकों का मामला सुलझा लिया गया है। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पता चला है कि विस्फोटक सामग्री देने वाले व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं करीब 11 बजे डी.जी.पी. गौरव यादव इस संबंध में प्रेंस कांफ्रेंस करेंगे।
एसजीपीसी की टास्क फोर्स की तरफ से जिस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है, उसका नाम यादवीर सिंह है। गुरदासपुर का रहने वाला यह युवक घटना को अंजाम देकर सराय में आकर सो गया था। सीसीटीवी कैमरे से उसकी पहचान हो गई और उसे पकड़ा लिया गया।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के पास और भी कई बम थे। अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों की पहली तस्वीर भी सामने आ गई हैं। सराय की सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी दिखे हैं।
धमाके के बाद दोनों सराय में आकर सो गए थे। एसजीपीसी के कर्मचारियों ने दोनों को पकड़ा।
सराय में रुके थे लड़का-लड़की
सराय में रुके स्वर्णपाल सिंह ने बताया कि रात को उसने धमाके की आवाज सुनी तो वह उठा और देखा कि बाहर बहुत शोर था। सुबह पुलिस ने सराय के कमरा नंबर दो सौ पच्चीस से एक लड़के और एक लड़की को हिरासत में लिया, जिनके पास बम थे।
पांच दिन में तीसरा धमाका
बुधवार-गुरुवार देर रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर स्वर्ण मंदिर के पास श्री गुरु रामदास सराय के पिछली तरफ गलियारे में जोरदार धमाका हुआ था। पांच दिनों में श्री हरमंदिर साहिब के पास यह तीसरा धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज तीन सौ मीटर दूरी तक सुनाई दी। यह धमाका पहले दो धमाकों वाली बिल्कुल विपरीत दिशा में है, जो पहले हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बम धमाके के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की है।
पहले धमाकों की एनआईए और एनएसजी कर रही है जांच
इससे पहले शनिवार की देर रात और सोमबार की सुबह हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित सारागढ़ी सराय के पास धमाके हुए थे। दोनों मामलों में जहां पंजाब पुलिस फोरेंसिक विभाग सैंपल लेकर जांच कर रही है वहीं एनआईए और एनएसजी ने घटनास्थल का दौरा कर धमाके का सीन रिक्रिएट कर वहां से मिट्टी और पत्तों के सैंपल जुटाने के बाद उन्हें जांच के लिए भेजा है, जिनकी पुलिस और एजेंसियों को रिपोर्ट का इंतजार है।
एसजीपीसी ने सरकार से की मांग
एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर धामी ने धमाकों की निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। धामी ने कहा कि यह पंजाब सरकार की नाकामी है। हम अब अपनी खुद की टास्क फोर्स को मजबूत करेंगे। हम पुलिस से इस मामले की गहन जांच करने का आग्रह करते हैं।
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स