अमृतसर : बीती रात को BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. BSF के जवानों ने इस घुसपैठिए को मार गिराया.
घटना अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र की है, जहां जवानों ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. घुसपैठिया सुरक्षा बाड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे मार गिराया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं.
सुरक्षा बलों ने रात में देखी हरकत
बीती रात BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को नोटिस किया. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और हाई अलर्ट की स्थिति में जवानों ने फायरिंग की, जिससे घुसपैठिए को मौके पर ही मार दिया गया.

तरनतारन सीमा पर भी हुई थी ऐसी घटना
करीब एक महीने पहले, BSF के जवानों ने तरनतारन सीमा पर भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. वह व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और बार-बार चेतावनी के बावजूद पीछे नहीं हटा, जिसके बाद जवानों ने यह कदम उठाया.
- जहरीले रसगुल्ले, सोन पापड़ी, नकली मिठाई… त्योहारों पर मिठाइयां खरीदते समय सावधान, राजधानी में FSDA ने बड़ी मात्रा में जब्त की खाद्य सामाग्री
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर: वरदान हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से निलंबित करने की गई अनुशंसा…
- बिहार चुनाव 2025: ‘तुम्हें दुनिया की सारी सफलता मिले…भाई’, तेज प्रताप यादव को मिला बहन का साथ, रोहिणी ने किया ये भावुक पोस्ट
- बिहार चुनाव 2025: दिलीप जायसवाल का महागठबंधन पर हमला, कहा- मुकेश सहनी को बनाया ‘डगरा का बैगन’
- बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई: ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बरसाए लात-घूंसे, पुलिस ने बताया विक्षिप्त