अमृतसर : बीती रात को BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. BSF के जवानों ने इस घुसपैठिए को मार गिराया.
घटना अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र की है, जहां जवानों ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. घुसपैठिया सुरक्षा बाड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे मार गिराया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं.
सुरक्षा बलों ने रात में देखी हरकत
बीती रात BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को नोटिस किया. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और हाई अलर्ट की स्थिति में जवानों ने फायरिंग की, जिससे घुसपैठिए को मौके पर ही मार दिया गया.

तरनतारन सीमा पर भी हुई थी ऐसी घटना
करीब एक महीने पहले, BSF के जवानों ने तरनतारन सीमा पर भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. वह व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और बार-बार चेतावनी के बावजूद पीछे नहीं हटा, जिसके बाद जवानों ने यह कदम उठाया.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निरीक्षण से बदली योजना, जेपी गंगा पथ पर बदलेगी दुकानों की सूरत
- ‘आज UP उपद्रव नहीं उत्सव प्रदेश…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- साफ नियत और स्पष्ट सोच से मिल नई पहचान
- Ujjain के बड़नगर में बिजली विभाग की टीम पर हमला: कनेक्शन काटने पर किसान ने की मारपीट, लंबे समय से नहीं किया था भुगतान
- CG NEWS: शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाला में 8 प्रधान पाठक बर्खास्त, 10 अन्य भी रडार पर…
- मऊगंज में खाकी का गवाह घोटाला: 1000 मुकदमे और सिर्फ 6 चेहरे… CCTNS पोर्टल से खुली पोल, मैनुअल जांच हुई तो फटेगा झूठ का बम


