अमृतसर : बीती रात को BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. BSF के जवानों ने इस घुसपैठिए को मार गिराया.
घटना अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र की है, जहां जवानों ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. घुसपैठिया सुरक्षा बाड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे मार गिराया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं.
सुरक्षा बलों ने रात में देखी हरकत
बीती रात BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को नोटिस किया. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और हाई अलर्ट की स्थिति में जवानों ने फायरिंग की, जिससे घुसपैठिए को मौके पर ही मार दिया गया.

तरनतारन सीमा पर भी हुई थी ऐसी घटना
करीब एक महीने पहले, BSF के जवानों ने तरनतारन सीमा पर भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. वह व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और बार-बार चेतावनी के बावजूद पीछे नहीं हटा, जिसके बाद जवानों ने यह कदम उठाया.
- U-19 World Cup: चिर-प्रतिक्षित मुकाबले में भारत का मकसद पाकिस्तान से एशिया कप फाइनल का बदला लेने का
- अमेरिकी नेता निक्की हेली के बेटे, भारत को ‘चीप’ बताने निकले थे, भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स ने नलिन हेली को जियोपॉलिटिक्स का पाठ पढ़ाया
- अबूझमाड़ में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए सीएम साय, मुख्यमंत्री ने कहा- नारायणपुर अंचल में अमन शांति, आजीविका और स्थानीय सहभागिता बढ़ाने पर फोकस …
- दंतेश्वरी मंदिर में चोरी के बाद सुरक्षा पर बड़ा एक्शन, लकड़ी की जगह अब आयरन की मोटी परतों से बनेंगे प्रवेश द्वार, 25 लाख आएगा खर्चा
- इंडोनेशिया में मिली तालिबानी सजा प्रेमी जोड़े को, सरे आम मारे गए 140-140 कोड़े, जानें पूरा मामला


