अमृतसर : बीती रात को BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. BSF के जवानों ने इस घुसपैठिए को मार गिराया.
घटना अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र की है, जहां जवानों ने इस घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. घुसपैठिया सुरक्षा बाड़ की ओर तेजी से बढ़ रहा था, जिसे देखते हुए जवानों ने तुरंत कार्रवाई की और उसे मार गिराया. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं.
सुरक्षा बलों ने रात में देखी हरकत
बीती रात BSF के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि को नोटिस किया. यह व्यक्ति सरहदी गांव रतन खुरद के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ रहा था. जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और हाई अलर्ट की स्थिति में जवानों ने फायरिंग की, जिससे घुसपैठिए को मौके पर ही मार दिया गया.
तरनतारन सीमा पर भी हुई थी ऐसी घटना
करीब एक महीने पहले, BSF के जवानों ने तरनतारन सीमा पर भी एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. वह व्यक्ति भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था और बार-बार चेतावनी के बावजूद पीछे नहीं हटा, जिसके बाद जवानों ने यह कदम उठाया.
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत