अमृतसर। अमृतसर के गेट हकीमा इलाके से बेहद दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, वहां एक भ्रूण मिला है जो बेहद नंदनीय स्थिति में था। इलाके के एक युवक ने देखा कि कुछ आवारा कुत्ते अपने मुंह में छोटा सा भ्रूण दबाकर ले जा रहे थे। यह  दृश्य देखते ही युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए कुत्तों को वहां से भगाया और तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची लोगों में बेहद गुस्सा भर आया। देखते ही देखते उस इलाके में लोग इकट्ठा हो गए और भ्रूण को देखने कर उस व्यक्ति को कोसने लगे जो उसे इस हालात में छोड़ गई।

सीसीटीवी में हो रही जांच

इस घटना की चारों ओर नींद हो रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम इलाके में पहुंच गई और लोगों से पूछताछ की जाने लगी। अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।