पंजाब के अमृतसर में एक सरकारी स्कूल की महिला टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की महिला टीचर को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 9 किलो हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया है।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमृतसर शहरी पुलिस ने छह तस्करों को नौ किलो हेरोइन की खेप के साथ पकड़ा है। जांच में सामने आया कि नशे की यह खेप पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार भेजी थी। पकड़े गए तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका है। पकड़े गए आरोपियों में हनी निवासी छेहरटा, गुरप्रीत निवासी गांव थांदे, हरिंदर हिंद निवासी जंडियाला गुरु, परमजीत पारस, जसबीर कौर और कुलविंदर कौर शामिल है। आरोपी महिला कुलविंदर कौर सरकारी स्कूल की अध्यापिका है। सभी आरोपी अमृतसर के रहने वाले हैं।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सबसे पहले थाना छेहरटा पुलिस ने आरोपी हनी को 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इस आरोपी से पूछताछ के आधार पर गुरप्रीत निवासी गांव थांदे को गिरफ्तार कर उससे 3 किलो हेरोइन बरामद की थी। आरोपी हनी से पूछताछ के आधार पर उसके एक अन्य साथी हरिंदर हिंद निवासी जंडियाला गुरु को गिरफ्तार कर 5 किलो हेरोइन बरामद की थी। जांच दौरान पता चला था कि इस पूरे नेटवर्क तस्कर गुरप्रीत सिंह ऑपरेट कर था। वह पाकिस्तान से खेप मंगवाता था। गुरप्रीत सिंह ने जांच दौरान अपनी दो महिला साथी जसबीर कौर और कुलविंदर कौर के बारे में खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर इनसे एक किलो हेरोइन बरामद की गई।

जांच दौरान पता चला कि पकड़े गए सभी आरोपी विदेश में बैठे कुख्यात अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी जट्ट के संपर्क में थे। सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर अपना नेटवर्क चला रहे थे। उन्होंने बताया कि हैपी जट्ट के खिलाफ पहले भी 25 केस दर्ज हैं। महिलाओं का इस तरह के नशा कारोबार में शामिल होना गंभीर चिंता का विषय है। इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग से भी बातचीत की जाएगी।
- फिल्म देखना शरीयत की नजर में नाजायज और हराम : मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- मोदी हों या योगी, किसी पर बनी फिल्म ना देखें मुसलमान, अमल नहीं करेंगे तो गुनहगार होंगे
- Shabana Azmi के बर्थडे के एक दिन बाद Farhan Akhtar और Shibani Dandekar दी बधाई, बेटे-बहू ने शेयर किया पोस्ट …
- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : तीन महीने पहले हुई थी शादी, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
- स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा – हड़ताल खत्म करने पर बनी सहमति, NHM कर्मचारी काम पर नहीं लौटे तो होगी नई भर्ती
- Odisha News: झारसुगुड़ा में 250 करोड़ की लागत से बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ऑस्ट्रेलियाई कंपनी तैयार करेगी मास्टर प्लान