अमृतसर : अमृतसर के मॉल रोड पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई। घड़ी में जब आग लगी तो वह चालू स्थिति में थी और रास्ते में चल रही थी। अचानक आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आई है लेकिन चलती गाड़ी में आग लगने से हाहाकार मच गई। आसपास के लोग गाड़ी से उठती लपटों को देखकर भयंकर डर गए थे। कार में कुछ लोग भी सावर थे जिन्हें मुश्किल से निकाला गया है।
आग बढ़ने के बाद कार किसी आग के गोले से कम नहीं लग रही थी। गाड़ी के मालिक ने बताया कि कार के बोनेट से धुआं निकाल रहा था और देखते ही देखते आग बढ़ गई। बढ़ाते बढ़ाते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया हालांकि जैसे ही आग लगने की खबर सामने आई तो फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत सूचना दी गई थी लेकिन गाड़ी कुछ देर से पहुंची जिसके कारण आग जल्दी फैलने लगी।

गाड़ी चलती हुई स्थिति में थी जिसके कारण आसपास चलने वाली ट्रैफिक भी भय में आ गई। किसी तरह गाड़ी से बैठे अन्य तीन लोगों को निकाला गया। अच्छी बात यह है की गाड़ी में सवार लोगों को अधिक चोट नहीं आई है।
- यहां शराब माफिया का राज ! स्वतंत्रता दिवस पर हाइवे किनारे स्टॉल लगाकर बेची गई शराब, पुलिस और आबकारी विभाग मौन ?
- CG Crime News : नाबालिग को किडनैप कर ले गया जंगल, 2 दिन तक किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
- CG News: प्रदेश के NHM कर्मचारी कल से बेमुद्दत हड़ताल पर… यहां आपातकालीन सेवाएं भी रहेगी बंद
- ब्रज के लिए ‘बाबा’ का ‘बड़ा दिल’: जन्माष्टमी पर CM योगी ने 30 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा, कहा- फिर लौटेगा द्वापर युग
- CG News: टी संवर्ग के प्राचार्यों की पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग 20 से