अमृतसर : अमृतसर के मॉल रोड पर एक चलती गाड़ी में आग लग गई। घड़ी में जब आग लगी तो वह चालू स्थिति में थी और रास्ते में चल रही थी। अचानक आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आई है लेकिन चलती गाड़ी में आग लगने से हाहाकार मच गई। आसपास के लोग गाड़ी से उठती लपटों को देखकर भयंकर डर गए थे। कार में कुछ लोग भी सावर थे जिन्हें मुश्किल से निकाला गया है।
आग बढ़ने के बाद कार किसी आग के गोले से कम नहीं लग रही थी। गाड़ी के मालिक ने बताया कि कार के बोनेट से धुआं निकाल रहा था और देखते ही देखते आग बढ़ गई। बढ़ाते बढ़ाते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया हालांकि जैसे ही आग लगने की खबर सामने आई तो फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत सूचना दी गई थी लेकिन गाड़ी कुछ देर से पहुंची जिसके कारण आग जल्दी फैलने लगी।

गाड़ी चलती हुई स्थिति में थी जिसके कारण आसपास चलने वाली ट्रैफिक भी भय में आ गई। किसी तरह गाड़ी से बैठे अन्य तीन लोगों को निकाला गया। अच्छी बात यह है की गाड़ी में सवार लोगों को अधिक चोट नहीं आई है।
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब
- कार चलाकर बीच पटरी पर पहुंच गया नाबालिग: तभी आ गई एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे कर्मी ने फिल्मी स्टाइल में किया कुछ ऐसा कि रुक गई रेल