अमृतसर। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में विदेशी हैंडलरों से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 4.083 किलो मैथामफेटामाइन (आइस) और 1.032 किलो हैरोइन बरामद की है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दीं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर (25) निवासी गांव दाओके अमृतसर, नवतेज सिंह (33) निवासी गांव महवा अमृतसर, वर्तमान में तरनतारन के एक गांव में रह रहा था और महाबीर सिंह (32) निवासी गांव कालिया सकातरन, तरनतारन के रूप में हुई है। पुलिस ने बरामाद नशीले पदार्थों के साथ-साथ 2500 रुपए की ड्रग मनी, एक कार और एक एक्टिवा स्कूटर भी जब्त किया है।

डीजीपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पाकिस्तान और विदेशों में बैठे ड्रग तस्करों के साथ व्हाट्सएप के जरिए लगातार संपर्क में थे। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले संदिग्ध बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर को 35 ग्राम आइस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने पाकिस्तान स्थित तस्कर से अपने कनेक्शन का खुलासा किया, जो व्हाट्सएप पर ‘ड्रॉप लोकेशन’ भेजा करता था।
आरोपी के बताएं अनुसार 2.042 किलो अतिरिक्त आइस बरामद की गई, जिससे उसके कब्जे से कुल बरामदगी 2.077 किलो हो गई। उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने नवतेज सिंह को 40 ग्राम आइस के साथ गिरफ्तार किया। वह पहले दोहा (कतर) में काम कर चुका है, जहां उसकी मुलाकात एक हैंडलर से हुई थी। बाद में यही हैंडलर व्हाट्सएप के जरिए भारत में उसे ‘लोकेशन-आधारित’ निर्देश भेजकर ड्रग सप्लाई करवाने लगा। आरोपी की निशानदेही पर 1.966 किलो और आइस बरामद की गई, जिससे उसकी कुल बरामदगी 2.006 किलो हो गई।
तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने महाबीर सिंह को 1.032 किलो हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराए जाने वाले नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करता था, जो अंतर्राष्ट्रीय तस्करी के अत्याधुनिक तरीकों की ओर इशारा करता है। इन मामलों में 3 अलग-अलग एफ.आई.आर. दर्ज की गई हैं।
- तंत्र-मंत्र और इत्र से हिप्नोटाइज की कोशिश: स्कूली छात्राओं का पीछा कर मंत्र पढ़ता था ये शख्स, बैग से मिला कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुलिस, बोला- लड़कियों को…
- MP के इन अस्पतालों पर मंडराया खतरा: इस सर्टिफिकेट के बिना नहीं कर सकेंगे ‘आयुष्मान योजना’ से इलाज, दायरे से बाहर हुए तो मरीजों की जेब होगी ढीली
- छत्तीसगढ़ : धर्मांतरण रोकने वाले विधेयक पर मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने किया मंथन, मंत्रियों का स्पष्ट संदेश – विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं, अवैध धर्मांतरण पर सख्ती तय
- CM डॉ. मोहन ने अन्नदाताओं को ट्रांसफर की 200 करोड़ रूपए की भावांतर राशि, कहा- किसान हमारी संस्कृति और अर्थव्यवस्था के हैं कर्णधार, ये सौगातें भी दी
- राज्यसभा चुनाव याचिका मामला : लेखराम साहू के सभी गवाहों की गवाही पूरी, अब सरोज पांडे की ओर से प्रस्तुत होंगे गवाह


