अमृतसर : सिख धर्म के पवित्र स्थल श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को लगातार मिल रही धमकियों के बीच अमृतसर से लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस मामले की गंभीरता पर ध्यान देने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
औजला ने अपने पत्र में लिखा, “मैं सिख धर्म के पवित्र और ऐतिहासिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर को हो रहे गंभीर और बढ़ते खतरों के बारे में गहरी चिंता के साथ आपको लिख रहा हूं, जहां रोजाना भारत और विदेशों से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।” उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को लगातार तीसरी बार सच्चखंड श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पंजाब पुलिस और बीएसएफ की टीमें सतर्क हो गईं और अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड के साथ श्री दरबार साहिब के आसपास व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच की मांग की थी। औजला ने पत्र में कहा कि यह धमकी श्री हरमंदिर साहिब को मिली पांचवीं धमकी है, जो पंजाब में शांति और सामुदायिक सद्भाव को अस्थिर करने की सुनियोजित साजिश का संकेत देती है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस पवित्र स्थल पर किसी भी सुरक्षा उल्लंघन या हमले के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।