भारत-पाक बाॅर्डर पर 16 करोड़ की हेरोइन जब्त, इधर BSF ने ड्रग मनी के साथ युवक को किया गिरफ्तार, फौजी फरार

अमृतसर. बीएसएफ ने फिरोजपुर में एक युवक के पास से 17 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद किया है. जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा साथी मौके से फरार का हो गया. बताया जा रहा है कि फरार आरोपी फौजी है. वह लंबे समय से लेह में तैनात था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. इधर बीएसएफ के जवानों ने भारत पाक सीमा पर 2.256 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है.
मामला फिरोजपुर अंर्तगत बीओपी कस्सोके की बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान पिपल सिंह निहाल गांव निवासी रूप में हुई है, जबकि फरार फौजी लखवीर सिंह फिरोजपुर का निवासी है. दोनों आरोपी कार में घूम रहे थे.
इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने कार को रोका, जिसके बाद पूछताछ और कार की तलाशी ली गई. कार की तलाशी में जवानों को 17 लाख लाख मिला. तलाशी के बीच आरोपी फौजी भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे साथी को जवानों ने पकड़ लिया.
बताया जा रहा कि फरार लखवीर सिंह छुट्टी पर घर आया हुआ था. बीएसएफ ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया है. वहीं पुलिस लखवीर के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
फिरोजपुर से लगे भारत पाक सीमा पर गश्त पर निकाले जवानों ने 2.256 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ बताई जा रही है. भारत पाक सीमा पर आए दिन ऐसे मामले सामने आते हैं. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन भेजा गया था, जिसे जवानों ने मार गिराया था.

- देश का सबसे बड़ा डाटा लीक ! इस बार एक-दो लाख नहीं, बल्कि 16.8 करोड़ लोग हुए शिकार
- मुख्यमंत्री ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा, नजर पड़ी तो अफसरों के छूटे पसीने, वीडियो वायरल
- नियमितिकरण को लेकर सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ ने बुलाई बैठक, लामबंद होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की राह पर स्टाफ
- विदिशा में शिक्षक ने महिला पर केरोसिन डालकर लगाई आग: 80 प्रतिशत जली महिला, गंभीर हालत में भर्ती, 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
- राहुल गांधी के समर्थन में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, सदस्यता रद्द करने को बताया अलोकतांत्रिक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक