अमृतसर. पंजाब में मैडिकल अफसरों को निर्देश दिए गए कि 26 जनवरी 2024 से सिविल अस्पताल, अमृतसर में ओपीडी और आईपीडी में आए किसी भी मरीज को बाहर की दवाई नहीं लिखी जाएगी और बाहर मैडिकल स्टोर पर नहीं भेजा जाएगा।
सिविल अस्पताल, अमृतसर के कांफ्रैंस हाल में सीनियर मैडिकल अफसर डॉ. स्वर्णजीत धवन और डॉ. मदनमोहन की प्रधानगी में मीटिंग हुई, जिसमें दोनों सीनियर मैडिकल अफसर और 37 मैडिकल अफसरों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में सरकार की ओर से आए निर्देशों की पालना करने के लिए कहा गया।
पंजाब सरकार के इन निर्देशों की पालना करते हुए सभी दवाईयां सिविल अस्पताल, अमृतसर के ड्रग स्टोर/डिस्पैंसरी से ही मुहैया करवाई जाएं। ड्रग स्टोर और डिस्पैंसरी के इंचार्जों को हिदायत की गई है कि स्पैशलिस्ट डाक्टरों द्वारा लिखी गई दवाईयों की सूची अनुसार दवाई ड्रग स्टोर व डिस्पैंसरी में उपलब्ध करवाई जाए और किसी तरह की दवाई की कोई कमी हो तो तुरंत वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किया जाए।
सभी ई.एम.ओ/डी.एन.बी/डी.आर.पी/इंट्रस को इस संबंधी हिदायत की गई कि वह किसी भी मरीज को कोई भी दवाई बाहर की नहीं लिखेंगे और वह अपने स्पैशलिस्ट डाक्टरों की सलाह से ही मरीजों को दवाई लिखेंगे। सिर्फ बाहर वह मरीज की दवाई लेंगे जो आयुष्मान भारत और जे.एस.एस.के स्कीम के अंदर आते हैं। हड्डियों के डाक्टरों को यह हिदायत की जाती है कि वह जो भी आप्रेशन करते हैं उनके इंप्लांट आदि वह आयुष्मान भारत के तहत मरीज आते है उनका इस्तेमाल किया जाएगा। आयुष्मान भारत के काम को बढ़ाया जाएगा। जो दूसरे इंप्लांट ने उनके बारे पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार जानकारी दी जाएगी। अगर अस्पताल का कोई डाक्टर मरीजों को बाहर की दवाई लिखता है तो इस की पूरी जिम्मेवारी निजी तौर पर उस मैडिकल अफसर की ही होगी और उस संबंधित डाक्टर के खिलाफ बनती योग्य अनुशासनी कार्रवाई की जाएगी।
- Delhi Election: बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को बड़ा झटका, जूते बांटने वाले मामले में दर्ज हुई FIR
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, बेड से उठ नहीं पा रहा ये मैच विनर
- ‘जानकारी दो नहीं तो…’, अफसर-कर्मियों को देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा, न देने पर पड़ जाएंगे लेने के देने
- कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने भाजपा और ईडी का फूंका पुतला, कहा – ED और CBI के दम पर राज करना चाहती है BJP, सिंहदेव बोले – देश में केंद्रीय एजेंसियों की विश्वसनीयता खत्म
- No Internet on 16 Jan 2025: 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट होगा बंद! इनकी भविष्यवाणी हमेशा होती है सच…