रायपुर. अमृतसर में दशहरा के दौरान रेल हादसे में 59 दर्शकों की मौत ने देश को झकझोर दिया है. इसी तरह का हादसा वर्ष 2014 में रायपुर से सटे इलाके WRS कालोनी में होते-होते बचा था, तब 26 वर्षीय राजकुमार लिहारे की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई थी.
जानकारी के अनुसार, 3 अक्टूबर 2014 को दशहरे के दौरान 3-4 हजार लोग WRS के समीप रेलवे लाइन पर कड़े होकर दशहरा देख रहे थे, तभी गेवरा पैसेंजर आ गई थी. इसके बाद भी लोग पटरी पर ही रहे, हालांकि, ड्राइवर ने भीड़ देखकर गाड़ी रोक दी थी. बाद में लोगों ने दो ट्रेनों को घण्टों रोककर दशहरा देखा था.
रेलवे सुरक्षा बल ने माना हुई थी मौत
उक्त घटना के बाद रायपुर के नितिन सिंघवी द्वारा रेल्वे बोर्ड से की गई शिकायत पर रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर ने स्वीकारा था कि WRS मैदान में रावण दहन के दौरान एक व्यक्ति की रेलवे ट्रेक पर मृत्यु हो गई थी.
बैरिकेडिंग करने का दिया था सुझाव
सिंघवी ने घटना के संबंध में तत्कालीन रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, एससीईआर महाप्रबंधक और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए सुझाव दिया था कि WRS के दशहरा मैदान के पास रेलवे ट्रेक पर कई किमी स्थाई बैरिकेडिंग कराई जाए, और आने वर्षों में रावण दहन के दौरान आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो और ट्रेनों के परिचालन में बाधा नहीं हो.