अमृतसर के गांव कोटला सुल्तान सिंह में उनके जन्म स्थान 100 फीट की ‘रफी मीनार’ स्थापित करने का संकल्प लिया गया। यहां उनकी याद में पहले से एक स्मारक स्थापित है. यह पहला अवसर होगा जब किसी गायक की स्मृति में पंजाब में ऐसी मीनार बनाई जाएगी। इस मीनार की स्थापना द वर्ल्ड ऑफ मोहम्मद रफी वेलफेयर फाउंडेशन और श्री शनमुखानंद ललित कला व संगीत सभा की ओर से किया जाएगा।

मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर, 1924 को अमृतसर जिले के गांव कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था। हालांकि उनका परिवार बहुत पहले पाकिस्तान के लौहार शिफ्ट हो गया था। फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक एनआर वेंकटाचलम के अनुसार, किसी भी गायक की याद में मीनार की स्थापना एक अनूठी और अभूतपूर्व पहल है। इसका निर्माण जनवरी 2024 की पहली छमाही में पूरा कर लिए जाने की संभावना है।

आयोजकों ने मीनार की अन्य विशेषताओं का खुलासा करते हुए बताया कि रफी मीनार 100 फीट (30.5 मीटर) ऊंची होगी और स्टील से बनाई जाएगी। इस मीनार पर मोहम्मद रफी के गाए 100 सदाबहार गीतों के बोल उकेरे जाएंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके गायन के जरिये मानव जीवन को समृद्ध बनाने में उनके बहुमूल्य योगदान की याद दिलाई जा सके। इस मीनार पर सबसे ऊपर भारतीय ध्वज स्थापित किया जाएगा।

2024 में महान गायक की जन्मशती मनाई जा रही है, जिसके लिए उक्त संस्थाओं की ओर से मासिक कार्यक्रमों के रूप में विभिन्न आयोजनों का खाका तैयार किया है। इसी कड़ी में रफी मीनार की स्थापना का फैसला भी लिया गया है। मोहम्मद रफी का निधन 31 जुलाई, 1980 में हुआ था।

पंजाब सरकार उठाएगी जन्म शताब्दी के आयोजन का खर्च

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि महान गायक मोहम्मद रफी की जन्मशती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी।