अमृतसर: पंजाब की अमृतसर ग्रामीण पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने राजासांसी में इटली निवासी मलकीत सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्रम और करण हैं। यह हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी।
पुलिस लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश में थी। मुख्य आरोपी बिक्रमजीत सिंह आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उस पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में केस दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अब इस पूरे नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकिंग की जांच की जा रही है। यानी यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किसने भेजे और आगे इनसे कौन लोग जुड़े हुए हैं।

खालिस्तानी आतंकी बिक्रमजीत सिंह 2018 में राजासांसी स्थित एक धार्मिक स्थल पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी। पंजाब पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बिक्रमजीत विदेश में बैठे अपने हैंडलरों के इशारे पर पंजाब में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि उसने पाकिस्तान से अवैध हथियार मंगवाए थे ताकि पंजाब में अपराधों को अंजाम दे सके।
चार पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद
पुलिस ने आरोपियों से चार पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद की हैं। इनमें एक पीएक्स5 विदेश निर्मित .30 कैलिबर पिस्टल, एक .30 कैलिबर पिस्टल, एक .45 कैलिबर विदेशी पिस्टल, एक .32 कैलिबर पिस्टल, एक रिवॉल्वर और कई कारतूस शामिल हैं।
- बोधगया में बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, NDA की बढ़त बरकरार, बिहार में फिर आएगी बहार
- पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामला अपडेट: डीएसपी समेत 7 ओडिशा पुलिस अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश…
- बिहार के नौजवान को मस्त और… अतरी विधानसभा में गरजे सीएम योगी, कहा- माफियाओं को पस्त कर देगी एनडीए सरकार
- तरनतारन उपचुनाव से पहले SSP रवजोत कौर ग्रेवाल निलंबित
- केरल : वंदे भारत एक्सप्रेस में RSS का गीत सुनते ही चढ़ा सीएम विजयन का पारा, बोले- ऐसा कृत्य असंवैधानिक

