अमृतसर एसटीएफ ने भारत-पाक सीमा पर रमदास सेक्टर में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 41 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने रावी दरिया के रास्ते नशे की खेप मंगवाई थी, जिसे आगे सप्लाई किया जाना था। लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने सूचना के आधार पर उन्हें धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को मंगलवार रात रावी दरिया के रास्ते 41 किलो हेरोइन भारत पहुंचने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद एसटीएफ के एआईजी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने मंगलवार रात को ही रमदास सेक्टर में छापेमारी करते हुए उसी गांव के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर 41 किलो हेरोइन बरामद कर ली।
हालांकि इस बाबत विभागीय अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि डीजीपी गौरव यादव को इसकी सूचना दे दी गई है। बहुत जल्द ही इस संबंध में एसटीएफ अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
- पीछे से आई मौतः 2 युवकों को चार पहिया वाहन ने मारी ठोकर, 1 की उखड़ी सांसें, दूसरा गंभीर घायल
- BIG BREAKING: बाहुबली नेता और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह पर 70 राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे छोटे सरकार
- शिक्षा विभाग की करतूत पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक: वर्ग 1 की शिक्षिका को बदले की भावना से वर्ग 2 में कर दिया था ट्रांसफर, याचिकाकर्ता को प्रिंसिपल रहते हुए ईमानदारी दिखाने की सजा
- मां लक्ष्मी को पसंद ये 6 चीजें… घर के मंदिर में रखने से कभी नहीं होती धन की कमी
- Delhi में युवा बनाम अनुभवी नेता: दिग्गजों ने सौंपी सियासी विरासत, चुनावी दंगल में नई पीढ़ी का दिखेगा दम