अमृतसर. पंजाब की स्टेट स्पैशल आपरेशन सेल ( एसएसओसी) अमृतसर ने अंतरराज्यी हथियारों की तस्करी के विदेशी मूल के आतंकवादी लखबीर उर्फ लंडा के दो साथियों को गिरफ़्तार करके उनके कब्जे में से मैगजीन और गोला बारूद सहित .32 बोर के 6 अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किए है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यहां बताया कि आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव ठठियां के सुमितपाल सिंह और तरनतारन के चंबा कलां के अरपनदीप सिंह के रूप में की गई है. यादव ने बताया कि लारेंस बिश्नोई के साथियों द्वारा मध्य प्रदेश (एमपी) से हथियारों की खेप प्राप्त करने संबंधी खुफिया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई करते एसएसओसी अमृतसर की पुलिस टीमों ने एक आपरेशन चलाया और दोनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन अमृतसर के पास से काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच से पता चला है कि आरोपी सीधे तौर पर एमपी स्थित गैरकानूनी हथियारों के डीलर के संपर्क में थे.
उन्होंने आगे बताया कि करीब 15 दिन पहले उक्त आरोपी हथियारों की खेप लेने के लिए बस के द्वारा एमपी गए थे और वहां से रेल के द्वारा अमृतसर वापस लौटे थे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना एसएसओसी अमृतसर में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
- 30 नवंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का राजा रूप में श्रृंगार, भगवान को ड्रायफ्रूट, फल और मिष्ठान्न का लगाया भोग
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 30 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 30 November Horoscope : इस राशि के जातकों केआर्थिक स्थिति में होगा सुधार, जानें आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- भगवान बिरसा मुंडा के परपोते का हार्ट अटैक से निधन, MP के मंत्री ने जताया शोक
- विदेशी पर्यटक पहुंचे जीपीएम, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक संस्कृति का लिया आनंद, कलेक्टर ने की मेहमाननवाजी