अमृतसर नया मेयर चुनाव : अमृतसर नगर निगम के नव-नियुक्त 85 पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर का चुनाव आज सोमवार शाम 4 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के ऑडिटोरियम में होगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसे सुनिश्चित करने के लिए डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख लगातार मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे हैं। नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
शपथ ग्रहण शाम 4 बजे
जालंधर रेंज के डिविजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी शाम को मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में पहुंचेंगे। सभी पार्षदों को 4 बजे तक पहुंचने का समय दिया गया है। इस दौरान सभी 85 नव-नियुक्त पार्षदों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी। नगर निगम हाउस में 85 पार्षद और 6 विधायक सदस्य शामिल हैं।
हाथ उठाकर होगा चुनाव
मेयर चुनने के लिए 46 सदस्यों के बहुमत की आवश्यकता होती है। शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम की जनरल हाउस बैठक में डिविजनल कमिश्नर इसका ऐलान करेंगे। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए पार्टी और उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। जिस भी पार्टी के पास 46 या उससे अधिक सदस्य होंगे, वे तीनों पद हासिल करेंगे।
‘आप’ और कांग्रेस के बीच मुकाबला
मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है। 21 दिसंबर को हुए चुनाव के नतीजों के अनुसार, कांग्रेस के 40 पार्षद और आम आदमी पार्टी के 24 पार्षद चुने गए थे।
कांग्रेस ने एक निर्दलीय पार्षद को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है, जिससे उसके पास अब 41 पार्षदों का बहुमत है। साथ ही, कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के 24 पार्षदों के अलावा 7 निर्दलीय और 2 भाजपा पार्षदों का समर्थन प्राप्त है। इस तरह आम आदमी पार्टी के पास वर्तमान में 33 पार्षद और 6 विधायक, कुल 39 सदस्य हैं।

बहुमत न मिलने पर स्थगित होगी चुनाव प्रक्रिया
यदि 7 और पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल होते हैं, तो मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों का ऐलान किया जाएगा। वहीं, अगर कांग्रेस 46 पार्षद जुटाने में सफल रहती है, तो जीत उसी की होगी। लेकिन यदि कोई भी पार्टी 46 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती है, तो मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया जाएगा।
- UP WEATHER TODAY : दिन में धूप, रात में ठंड, यूपी में खुशनुमा हुआ मौसम, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन उज्जैन और सतना दौरे पर, दिवाली पर किसानों को बड़ी राहत, विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत-इंग्लैंड का इंदौर में होगा मैच, भोपाल में दीपोत्सव मेला
- 19 अक्टूबर का इतिहास : भारतीय सेना में मिग-21 हुआ था शामिल…. इंग्लैंड ने स्पेन के खिलाफ युद्ध का किया था ऐलान…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- National Morning News Brief: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक, 3 क्रिकेटरों समेत 14 लोगों की मौत; डोनाल्ड ट्रंप फिर बोले-अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत; मुनीर ने भारत को फिर दी परमाणु हथियारों की गीदड़भभकी; दिवाली पर सोने में लगी आग