अमरोहा. अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में आगजनी का मामला सामने आया है. धमाका होने के बाद महिला मजदूरों ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. फैक्ट्री में आग से इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई. बताया जा रहा है कि साबुन फैक्ट्री की आड़ में पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. घटना के बाद फैक्ट्री कर्मचारी मौके से फरार हो गए. पूरा मामला मंडी धनौरा के मलेशिया गांव का है.
बता दें इससे पहले भी बीते 16 जून को अमरोहा की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी थी. धमाका इतना तेज था कि टीनशेड समेत इमारत पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई थी. इस हादसे में 5 महिलाओं की मौत हुई थी. वहीं 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
इसे भी पढ़ें : थ्रेसर, सोलर पैनल, अनाज, कपड़े सब खाक… अराजक तत्वों ने घर को किया आग के हवाले, सब कुछ हुआ राख, क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल
ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री का मलबा 300 मीटर दूर तक फैल गया था. पुलिस और जिला प्रशास की टीम ने मौके पहुंचकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर था. कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


