Amroha Loksabha Elections 2024. उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट में कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर दानिश अली और भाजपा उम्मीदवार कंवर सिंह तंवर के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि पिछले चुनाव में दानिश अली ने बसपा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी, अब वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वहीं बसपा ने चौधरी मुजाहिद हुसैन को मैदान पर उतारा है. बता दें कि अमरोहा में 1980 के बाद कोई भी लगातार दोबारा सांसद नहीं बन पाया है.

बता दें कि अमरोहा सीट पर भाजपा को तीन बार जीत मिली है. यहां 1980 के बाद कोई भी नेता लगातार दो बार अमरोहा से चुनाव नहीं जीता है. 2024 के चुनाव में कांग्रेस के दानिश अली के सामने इस मिथक को तोड़ने की चुनौती है. इस सीट से कांग्रेस, सपा, बसपा, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. 1957 और 1962 में हुए चुनाव में कांग्रेस के हिफजुल रहमान चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे तो 1967 और 1972 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इशहाक संभली ने चुनाव जीता. 1977 में भारतीय लोकदल और 1980 में जनता पार्टी सेक्युलर के टिकट पर चंद्रपाल सिंह ने लगातार दो चुनाव जीते. इसके बाद से अमरोहा के मतदाताओं ने दो बार लगातार कोई सांसद नहीं चुना.

इसे भी पढ़ें – Lok sabha Election : दूसरे चरण के लिए UP की 8 सीटों में थम गया प्रचार का शोर, 26 अप्रैल को होगा मतदान

1984 में कांग्रेस के रामपाल सिंह चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे. 1989 में जनता दल के हरगोविंद को अमरोहा की जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना. 1991 में इस सीट पर पहली बार कमल खिला और पूर्व क्रिकेटर भाजपा के चेतन चौहान सांसद बने. 1996 में समाजवादी पार्टी के प्रताप सिंह ने जीत हासिल करके सपा का खाता खोला. 1998 में भाजपा के चेतन चौहान ने फिर से जीत दर्ज की. 1999 में बसपा के राशिद अल्वी को मतदाताओं ने जीत का ताज पहनाया. 2004 में सभी दलों को पछाड़कर निर्दलीय हरीश नागपाल सांसद बनने में कामयाब रहे.

2009 में हरीश नागपाल के भाई देवेंद्र नागपाल रालोद-भाजपा गठबंधन से सांसद चुने गए. 2014 में मोदी लहर पर सवार होकर भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने कमल का फूल खिलाया. 2019 में कंवर सिंह तंवर बसपा के कुंवर दानिश अली से परास्त हो गए. 2024 में कुंवर दानिश इस बार कांग्रेस-सपा गठबंधन से अमरोहा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने 1980 से चले आ रहे मिथक को तोड़कर लगातार दूसरी बार सांसद बनने की चुनौती है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक