दिल्ली. अमूल डेयरी का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी, गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने ऊंटनी का दूध लॉन्‍च किया है. अमूल कैमल मिल्क ब्रांड वाला यह दूध अहमदाबाद, गांधीनगर और कच्छ में उपलब्ध होगा. पीएम नरेंद्र मोदी भी ऊंटनी का दूध बहुत पसंद करते हैं. गुजरात के सीएम रहने के दौरान उन्होंने ऊंटनी के दूध को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए थे.

क्‍टरों की मानें तो ऊंटनी का दूध आसानी से पच जाता है और स्वास्थ्य के लिहाज से इसके कई फायदे हैं. सबसे ज्यादा यह मधुमेह के रोगियों के लिए गुणकारी है. बयान में कहा गया है कि यह दूध उन लोगों के लिए भी गुणकारी है, जिन्हें डेयरी एलर्जी है, क्योंकि इसमें कोई एलर्जी कारक नहीं है. ऊंटनी का दूध पीएम मोदी की खास पसंद में शामिल है, क्योंकि इस दूध के फायदे ही कुछ ऐसे हैं. प्रधानमंत्री इस दूध के सहारे भारत में व्याप्त कुपोषण की समस्या को दूर करने का भी प्लान बना रहे हैं.

अमूल ने 500 ML की कीमत 50 रुपये रखी है. डिमांड बढ़ने पर अमूल राजस्थान से इसे सप्लाई करेगी. अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि डायबिटीज, कैंसर के मरीजों के लिए ऊंटनी का दूध काफी फायदेमंद है. इस दूध में बड़ी मात्रा में प्रोटीन होता है. आरोग्य के हेतु यह काफी फायदेमंद है. कच्छ में यह दूध किसानों से पहले कोई नहीं खरीदता था लेकिन अब हमने इसकी मार्केटिंग शुरू कर दी है और काफी अच्छी बिक्री होने के आसार हैं. इससे किसानों को फायदा होगा.