नासिर बेलिम,उज्जैन। जिले के बेरोजगार युवाओं और पशुपालक किसानों के लिए के लिए अच्छी खबर है। विक्रम नगर उद्योगपुरी में प्रदेश का सबसे बड़ा अमूल का प्लांट लग रहा है। 400 करोड़ की लागत से बनने वाले प्लांट से उज्जैन जिले के हजारों किसान सीधे जुड़कर अपना दूध बेच सकेंगे। उद्योगपुरी में लगने वाली अमूल की यूनिट का 30 मई को देश के गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअली भूमिपूजन किया। माना जा रहा है कि इस प्लांट के लगने के बाद जिले के किसानों को काफी फायदा होगा साथ ही हजारों बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

मध्यप्रदेश में अमूल दूध का पहला प्लांट उज्जैन में लगने जा रहा है। अमूल के चेयरमैन जेठाभाई अहीर के अनुसार शहर में करीब सौ करोड़ की लागत का प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट के लिए विक्रमपुरी औद्योगिक क्षेत्र में जमीन के लिए आवेदन दिया है। एकेवीएन के अफसर बीएस बिष्ट ने उन्हें जमीन का अवलोकन कराया है। औद्योगिक विकास को देखते हुए शासन ने 12 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।

गुजरात की डेयरी अमूल का कारोबार पूरे देश में है जिसके लिए उसने हर प्रदेश में प्लांट लगाना शुरू कर दिया है।मप्र में अब तक अमूल का कोई प्लांट नहीं है लेकिन उसके दूध की मांग बहुत ज्यादा है। इसे देखते हुए अमूल ने प्रदेश में प्लांट लगाने की तरफ कदम उठाए हैं। 12 एकड़ में लगने वाले इस प्लांट में 3 लाख लीटर दूध का उपयोग किया जाएगा। इसे पैक कर बाजार में लाया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus