लखनऊ. आलमबाग के कृष्णा नगर क्षेत्र में बुधवार अपराह्न एक मासूम 11 साल की छात्रा कोचिंग से घर जाने के लिए निकली. लेकिन इसके बाद वो पूरी रात घर वापस नहीं पहुंची. जिससे परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस को की थी. शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश के लिए टीम गठित की. इस दौरान गुरुवार सुबह आलमबाग के इको गार्डेन के पास छात्रा बदहवास हालत में मिली. जिसे तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. वहीं पुलिस ने आसपास के दर्जनों फुटेज खंगालना शुरु किया. जिसके बाद एक परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. इनके जरिए पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है.
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लोडर चालक की 11 साल की बेटी एक निजी स्कूल में चौथी की छात्रा है. वो अपने घर से कुछ दूरी पर ही एक निजी कोचिंग सेंटर में पढाई के लिए जाती है. रोज की तरह छात्रा की मां बुधवार को अपनी बेटी को कोचिंग छोड़घर वापस लौट गई थी. छात्रा रोज की तरह शाम के समय कोचिंग से घर जाने के लिए निकली लेकिन घर नहीं पहुंची. देर शाम होने पर बेटी के घर न लौटने पर मां ने कोचिंग में जाकर जानकारी ली. जहां बताया गया कि वह समय से घर के लिए निकल चुकी है. इस पर परेशान मासूम की मां ने पति और परिजनों को जानकारी देकर कृष्णा नगर थाना सूचित किया.
इसे भी पढ़ें : दवा खाकर प्रेमी ने बनाया संबंध, 7 घंटे तक नहीं पहनने दिए कपड़े, ठंड से हो गई मौत
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने अपने अधिकारियो को अवगत कराते हुए छात्रा की तलाश में टीम गठित की. पूरी रात पुलिस और परिजन मासूम की तलाश करते रहे लेकिन मासूम का कोई पता नहीं चला. वहीं बारह घंटे बाद सुबह करीब 6 बजे मासूम इको गार्डेन के पास बदहवास हालत में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली. जिस पर कृष्णा नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लापता छात्रा के माता पिता को बुलाकर उसकी पहचान कराई. फिर में कस्टडी में लेकर उपचार के लिए भेज दिया. वहीं छात्रा इतनी घबराई हुई थी कि कुछ भी बता पाने में काफी असहज थी.
धरने पर बैठे परिजन
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस टीम तलाश में जुटी है. इधर आरोपी की गिरफ्तारी न कर पाने पर स्थानीय लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया और हाथो में तख्ती लेकर पकरी पुल चौराहे के पास वीआईपी रोड पर बैठ धरना प्रदर्शन करने लगे. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी और फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन की जानकारी पर पुलिस के हाथपांव फूल गए. मौके पर पहुंची पुलिस बल संग थाना प्रभारी और प्रदर्शनकारियों में नोकझोक भी हुई. पार्षद पति ऋचा आदर्श मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया. इस दौरान थाना प्रभारी पीके सिंह ने 48 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक