नई दिल्ली. दिल्ली कैंट इलाके में लिफ्ट देकर कैब में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार रात की है.
पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो और अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी कैब चालक को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल लड़की की हालत सामान्य है. पीड़िता छठी कक्षा की छात्रा है. वह अपनी मां के साथ शुक्रवार को पालम में अपनी सहेली के घर गई थी, लेकिन मां उसे वहीं छोड़कर घर चली आई. शाम को सहेली की मां ने पीड़िता को घर जाने को कहा. पीड़िता के पास मात्र 50 रुपये थे. कुछ दूर पैदल चलने पर एक कैब चालक मिला.
चालक ने उसे घर छोड़ने का झांसा देकर बैठा लिया. कुछ दूर जाने के बाद आरोपी ने कैब को सड़क के किनारे खड़ी कर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी बच्ची को पालम मोड़ फ्लाईओवर के पास छोड़कर फरार हो गया.