चंडीगढ़ : पंजाब में पानी के मुद्दे को लेकर आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में ऑल पार्टी की बैठक हुई। इस बैठक में सभी दलों के राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि बैठक के दौरान प्रत्येक पक्ष ने पानी के मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने अपनी सहमति व्यक्त की और कहा कि वह पंजाब के पानी को लेकर धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर सभी नेता राजनीति से ऊपर उठकर पंजाब के साथ खड़े हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि पंजाब की लाइफलाइन पानी बारे है। उन्होंने सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पानी के मुद्दे पर सोमवार को एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है और राज्यपाल ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान पंजाब के अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे भी सुझाव आए हैं कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि पानी का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाई घन्हैया जी के वारिस हैं और सभी को पानी को पिलाने वाले हैं लेकिन उनके पास अतिरिक्त देने के लिए पानी की एक बूंद भी नहीं है। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाबी धक्का बर्दाश्त नहीं करते, चाहे प्यार से कुछ भी ले लो। जिस तरह से इस मुद्दे को उठाया गया, वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सुनील जाखड़ ने इस मुद्दे को दिल्ली तक ले जाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आज वह सब राजनीति से दूर होकर पंजाब की बेहतरी के लिए एक साथ इकट्ठे हुए हैं और वह हमेशा पंजाब के साथ खड़े हैं।
- CG Morning News : विश्व मानक दिवस कार्यक्रम में CM साय करेंगे शिरकत… सीएस विकासशील लेंगे सचिवों की बैठक… सहयोग केंद्र में आज डिप्टी सीएम साव… किशोर न्याय की दिशा में नई पहल का होगा आगाज… पढ़ें और भी खबरें
- Rajasthan News: दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का तोहफा, 6 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
- त्योहार की मिठास में जहर घोलने की साजिश नाकामः जीआरपी ने जब्त किया 4 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी खोवा
- Rajasthan News: SMS अस्पताल घूसकांड में बड़ा खुलासा, डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर से मिला 850 ग्राम सोना
- Gautam Gambhir 44th Birthday: टीम इंडिया का पहला कोच जिसने बतौर खिलाड़ी जीता 2 वर्ल्ड कप, IPL में खूब कमाया नाम, राजनीति में भी रखा कदम, आज करोड़ों की नेटवर्थ के हैं मालिक