चंडीगढ़। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य के यूथ क्लबों को तोहफा देते हुए पिछले दो सालों के समय के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहने वाले 315 यूथ क्लबों को 1.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की। युवा सेवाएं मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहां पंजाब भवन में सांकेतिक तौर पर 20 क्लबों के प्रतिनिधियों को बुलाकर चैक सौंपे।
युवा सेवा द्वारा बाकी क्लबों को राशि बांटने के लिए जिला वार यह राशि दी गई है। मंत्री ने कहा कि आज पहले पड़ाव में 1.50 करोड़ रुपये की राशि दी गई है और दूसरे पड़ाव में आने वाले समय में 1.50 करोड़ रुपए की और राशि दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 315 यूथ क्लबों का चयन पिछले दो सालों की जमीनी स्तर की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए चयन किया गया.
मंत्री ने कहा कि नयी युवा नीति में यूथ क्लबों के लिए सालाना अवॉर्ड शुरू किया जा रहा है। जिला स्तर पर अवॉर्डों का चयन करके पहले तीन स्थानों पर आने वाले क्लबों को क्रमवार 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपए की नकद राशि दी जायेगी।
अंकों के आधार पर मिलेगा अवॉर्ड
ग्रामीण यूथ क्लबों के द्वारा गांवों का विकास और तरक्की जैसे कि सामाजिक गतिविधियां, खूनदान कैंप, पर्यावरण संरक्षण, पौधे लगाने, गांव/शहर की गलियों-नालियों की साफ-सफाई, ग्राउंड, पार्कों की साफ-सफाई की जाए। सभी गतिविधियों को मिलाकर ही मिलने वाले अंकों के आधार पर अवॉर्डों का चयन किया जाएगा।
- MP में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: दोस्त के साथ तालाब गई युवती को देख हैवानों की बिगड़ी नियत, सुनसान जगह ले जाकर की दरिंदगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
- ठग ने पुलिस कमिश्नर का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, परिचित को भेजी रिक्वेस्ट, एक्सेप्ट करते ही…
- 4 साल के मासूम की चॉकलेट खाने से मौत, गले में टॉफी फंसने से रुकी सांस, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
- RAIPUR BREAKING: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर बदमाश पर फायरिंग करने वाले पकड़ाए, पुलिस ने शहर की सीमा से 2 हमलावरों को किया गिरफ्तार
- उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, खेती भी करता है आरोपी, इस वजह से एडिट कर यूट्यूब पर करता था अपलोड