चंडीगढ़। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य के यूथ क्लबों को तोहफा देते हुए पिछले दो सालों के समय के दौरान पूरी तरह से सक्रिय रहने वाले 315 यूथ क्लबों को 1.50 करोड़ रुपये की राशि जारी की। युवा सेवाएं मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहां पंजाब भवन में सांकेतिक तौर पर 20 क्लबों के प्रतिनिधियों को बुलाकर चैक सौंपे।
युवा सेवा द्वारा बाकी क्लबों को राशि बांटने के लिए जिला वार यह राशि दी गई है। मंत्री ने कहा कि आज पहले पड़ाव में 1.50 करोड़ रुपये की राशि दी गई है और दूसरे पड़ाव में आने वाले समय में 1.50 करोड़ रुपए की और राशि दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 315 यूथ क्लबों का चयन पिछले दो सालों की जमीनी स्तर की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए चयन किया गया.
मंत्री ने कहा कि नयी युवा नीति में यूथ क्लबों के लिए सालाना अवॉर्ड शुरू किया जा रहा है। जिला स्तर पर अवॉर्डों का चयन करके पहले तीन स्थानों पर आने वाले क्लबों को क्रमवार 5 लाख, 3 लाख और 2 लाख रुपए की नकद राशि दी जायेगी।
अंकों के आधार पर मिलेगा अवॉर्ड
ग्रामीण यूथ क्लबों के द्वारा गांवों का विकास और तरक्की जैसे कि सामाजिक गतिविधियां, खूनदान कैंप, पर्यावरण संरक्षण, पौधे लगाने, गांव/शहर की गलियों-नालियों की साफ-सफाई, ग्राउंड, पार्कों की साफ-सफाई की जाए। सभी गतिविधियों को मिलाकर ही मिलने वाले अंकों के आधार पर अवॉर्डों का चयन किया जाएगा।
- 12 साल तक बदले की आग में जले दो भाई, फिर मौका देख मां के आशिक का किया कत्ल, नाजायज संबंध की वजह से पिता ने की थी आत्महत्या
- लाड़ली बहना योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: लंबे समय से खाते में नहीं आ रहे थे पैसे, बैंक पहुंची महिला तो उड़ गए होश
- Rajasthan News: कुंभ मेले में राजस्थान कांग्रेस नेत्री के दामाद की मौत
- Khurda Road-Bolangir Rail Line Project में मिली बड़ी सफलता, पूरा हुआ 2620 मीटर सुरंग का काम
- वी नारायणन बने IRSO के अध्यक्ष, इस मिशन में निभा चुके है अहम भूमिका, जानें कौन है नए इसरो चीफ